Dainik Haryana News

Acharya Chanakya Niti : असंतुष्ट महिलाएं करती हैं ऐसे इशारे, लड़को को तुरतं आ जाते हैं

 
Acharya Chanakya Niti : असंतुष्ट महिलाएं करती हैं ऐसे इशारे, लड़को को तुरतं आ जाते हैं
Chanakya  Niti : आचार्य चाणक्य की नीति के अनुसार आजकल हर मनुष्य जानता है। कि चाणक्य को महान ऐसे ही नहीं कहा जाता है। उनकी कही बातों को लोग आज भी आपने जीवन में अपनाते है। ऐसा करने वाले आज भी  खुशी से बीता रहे है। सुखी जीवन जीने के लिए आचार्य चाणक्य नीति की बातें बेहद जरूरी है। Dainik Hariyan News, Acharya Chanakya Niti for Relation(New Dehli):आज का भागमभग में हम कई ऐसी बाते भूल जाते हैं जो बेहद जरूरी होती हैं और उनके बिना हम अपनों को चाहते हुए भी ठेस पहुंचा देते हैं। ऐसे में चाणक्य नीति का अनुसरण करना जरूरी है।आचार्य चाणक्य ने आपनी नीति में शादीशुदा जीवन को सुखई बनाने के लिए भी कई बाते लिखी हैं। कई बार ऐसा होता है कि औरतें अपने पति से संतुष्ट नहीं होती है और पति को इस बारे में पता नहीं चल पाता । आइए आपको बताते हैं पत्निया जब असंतुुुुुष्ट होती हैं तो क्या इशारे करती हैं। चाणक्य नीति में महिलाओं के ऐसे इशारों के बारे में असंतुष्ट होने पर करती हैं। इन इशारों को आप  कर कोई भी पति आपनी पत्नी को संतुष्ट कर सकता हैं। पत्नी की नाराजगी को दूर करने के लिए चाणक्य नीति की इन बातों का जरूर ध्यान देना चाहिए। Read Also : Tiger 3 Box office Collection Day 30: टाइगर 3 ने 30 वें दिन दिखाया कमाई में जंप, यहां पहुंचा कुल कलेक्शन

बात का कम करना

पत्नी को बातूनी भी कहा जाता है। जब पत्नी खुश होती है तो अपने पति से अधिक बाते करती है। कभीतो पति को कहना पड़ता है कि बस करो कितना बोल रही हो। अगर आप कि पत्नी भी बहुत अधिक बाते करती है और वह अचानक चुप हो जाए तो समझ जाए कि वह असंतुष्ट है। यानी आपकी कि बातो से वह नाराज हो रही है। कम बाते करना पत्नीयों के असंतुष्ट के बारे में इशारा करता है। ऐसा करने से वह बात आप से फिर शेयर करेगी जब आप पहले की तरह हो जाएगे। Read More: Gaajar Ka Halava Recipe: 10 मिनट में ऐसे तैयार करें गाजर का हलवा

हर बात पर गुस्सा आना

यह सब जानते हैं कि पत्नी के लिए पति कितने अहमियत रखते हैं। पत्नी आपने पति को कभी नाराज नहीं करना चाहती। ऐसे में अगर पत्नी आप से हर बात पर झगड़ा करे और गुस्सा करे तो आप समझ जाए कि वो किसी न किसी बात से नाराज है इस इशारे को ध्यान में रखकर अगला कदम उठाना चाहिए।

बस अपने ही बारे सोचना

पत्नीयों के बारे कहा गया है कि व अपने पति की हर जरूरत का ख्याल रखती है। अगर आप कि पत्नी अचानक आप से दूरी बना ले या आपको लगे कि वो सिफ अपने बारे में सोच रही है और आप का ख्याल नहीं रख रही है तो आपको समझ लेना चाहिए कि किसी न किसी बात से नराज है। यह सब जानते हैं कि पत्नियों के लिए पति कितनी अहमियत रखते हैं. पत्नी अपने पति को कभी नाराज नहीं करना चाहती. ऐसे में अगर पत्नी आपसे झुंझलाने लगे यानी बात पर झगड़ा करे और गुस्सा करे तो समझ जाइये कि वो किसी न किसी बात को लेकर असंतुष्ट है. इस इशारे को ध्यान में रखकर आपका अगला कदम पत्नी को खुश करने के लिए होना चाहिए.