Dainik Haryana News

Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, निवेशक हुए मालामाल

 
Adani Group : अडानी ग्रुप के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, निवेशक हुए मालामाल
Adani Group Share : एलआईसी और अडानी गु्रप के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शुक्रवार को बीएसई, एनएसई पर 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गय था और कारोबारी सत्र में एलआईसी का शेयर 803 रूपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था, जिससे निवेशकों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है। एलआईसी के शेयर की बात की जाए तो 773.80 रूपये पर बंद हुआ और 769.65 तक जा चुका था। 52 वीके के रिकॉर्ड लेवल पर एलआईसी का शेयर जा चुका था। कंपनी के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह 5 करोड़ रूपये के पार चुका है। Dainik Haryana News,Adani Group Share Price Hike (नई दिल्ली): मार्केट कैप के हिसाब से बात की जाए तो एलआईसी दूसरी सबसे बड़ी पीएसयू बन गई है। पूरे सप्ताह में शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले दिनों पेश की गई 'जीवन उत्सव' योजना के कारण एलआईसी का मार्केट कैप तेजी से बढ़ा है. वहीं, एलाआईसी के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी के लिए अडानी गु्रप के शेयर में तेजी मानी जा रही है। अडानी गु्रप में भी पिछले दिनों काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। READ ALSO :IAS Success Story: छोटी सी उम्र में ही 2 बार UPSC की परिक्षा को पास किया और अपने सपने को पुरा किया

जानें अडानी गु्रप का मार्केट कैप :

अडानी गु्रप के मार्केट कैप की बात की जाए तो वह 15 लाख करोड़ के पार जा चुका है। ब्लूमबर्ग बिलनेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 88 बिलियन डॉलर के पार चली गई है. पिछले दो सप्ताह से 22वें नंबर से 14वें नंबर पर आ गए हैं। मुकेश अंबानी भी इसी लिस्ट में 13वें नंबर पर बने हुए हैं और उनका शेयर भी काफी ज्यादा रफ्तार पकड़ रहा है। अडानी गु्रप की कंपनियों में एलआईसी की हिस्सेदारी होने की वजह से बीमा कंपनी के शेयर में तेजी को सही माना जा सकता है। अडानी गु्रप को क्लीन चिट मिलने के बाद इसे शेयर में मजबूत वापसी के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है। अमेरिकी ऐजंसी और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अडानी गु्रप के हक में फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। एलआईसी की जीवन उत्सव योजना को मिली मजबूत प्रतिक्रिया के अलावा विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के मजबूत प्रदर्शन से भी बाजार को सपोर्ट मिला है. 2 राज्यों में बीजेपी की सरकार की वापसी से पीएसयू शेयरों के प्रति निवेशकों की धारणा में सुधार होता हुआ दिखाई दिया है। एलआईसी सेक्टर में कंपनी की मजबूत स्थिति, बड़े मार्केट कैप की वजह से लॉग टर्म के हिसाब से निवेश करना समझदारी का फैसला माना जा सकता है।

LIC में तेजी के कई कारण:

पेस 360 के को फाउंडर और चीफ ग्लोबल स्ट्रेटजिक अमित की तरफ से राय है कि एलआईसी के शेयर की कीमत हाल ही के दिनों में बढ़ सकती है। इसके कारण है, सबसे प्रीमियम में इजाफा, स्टॉक बढ़ने की वजह से काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। अडानी गु्रप के शेयर ने भी जारदार वापसी की है। अडानी गु्रप के शेयर पहले नीचे गिरे और बाद में चढ़े, इसकी वजह से एलआईसी के निवेशकों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है। अडानी गु्रप के शेयर मं एलआईसी की हिस्सेदारी अब बढ़कर 56,629 करोड़ रूपये पहुंच चुकी है। READ MORE :PM Modi : देश के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, तीसरे कार्यकाल में करने जा रहे ये काम

दिसंबर 2022 तक, LIC के पास Adani Group की सात कंपनियों में हिस्सेदारी: 

Adani Ports and SEZ:9.1%
Adani Enterprises:4.2%
Ambuja Cements: 6.3 प्रतिशत
ACC:6.4 प्रतिशत
Adani Green Energy:1.3 प्रतिशत
Adani Total Gas:6 फीसदी
Adani Energy Solutions:3.7 फीसदी
अडानी गु्रप के शेयरों में तेज बिकवाली देखी गई है और इससे अडानी गु्रप के मार्केट कैप में 100 बिलियन डॉलर की गिरावट आई। अब अमेरिका एजेंसी की तरफ से गु्रप को क्लीन चिट दी गई है और हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी गु्रप पर लगाए गए आरोपों में किसी तरह की सच्चाई नहीं होने की बात कही गई है।