Dainik Haryana News

Adhir Ranjan Chowdhary suspended:लोकसभा में शुरूआत में ही उठा अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने की बात, 12.30Pm तक की गई स्थगित

 
Adhir Ranjan Chowdhary suspended:लोकसभा में शुरूआत में ही उठा अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने की बात, 12.30Pm तक की गई स्थगित
Breaking News: कल लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद आज 11 अगस्त को 11 बजे जैसे ही सदन में मानसून सत्र की शुरूआत हुई संसद में अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने पर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके बाद लोकसभा को कुछ देर बाद ही स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाया। तथा हाथ जोड़ते हुए स्पीकर जगदीप धनखड़ से कहा कि मुझे बोलने दिया जाए मेरा माइक बंद ना किया जाए। खड़गे जैसे ही सभा में अपनी बात रखने को उठे तो सभापति महोदय उन्हे रोकने लगे। Dainik Haryana News: PM Narendra Modi say on Manipur(ब्यूरो):मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने कहा हम तो कल का काम आज करने में विश्वास रखते हैं। आपस में वाद विवाद तो चलता रहता है। ऐसे में लोकसभा में हमारे अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया। ये तो बेहद छोटा मामला था। उनहोंने नीरव मोदी कहा, नीरव का मतलब शांत भी तो होता है। इस बात के लिए ससपेंड। सभापति महोदय ने खड़गे से कहा कि मन की बात किजिए तो जवाब में खड़गे ने कहा की में तो दिल की बात करूंगा, मन की बात तो मोदी जी करते हैं। Read Also: Gold-Silver Price Down : सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट, चांदी भी लुडकी

किस कारण किया गया अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड

कल 10 अगस्त को लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने एक विवाद पूर्ण बयान देते हुए कहा कि जहां का राजा अंधा हो वहां द्रोपदी का चीरहरण होता है। उनके इस बयान पर स्पीकर के पास प्रह्ललाद जोशी ने सस्पेंड करने का प्रस्ताव भेजा जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया।

सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

मंत्री अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने पर सोनिया गांधी आज सुबह कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठग बुलाई है।

कल मणिपुर पर क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी जी

पीएम नरेंद्र मोदी जी सभा में मणिपुर पर आकर बोले इसकी मांग लगतार मानसून सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष बोल रहा था। Read Also: Haryana News : बिजली बिलों को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आमजन की लगी लॉटरी जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया। जिस पर 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चर्चा रखी गई। 10 अगस्त को अंतिम दिन नरेंद्र मोदी जी ने अपना भाषण दिया। उनके ये भाषण काभी लंबा 2 घंटे 12 मिनट का रहा। मणिपुर हिंसा पर मोदी जी ने 1 घंटा 32 मिनट बाद बोलना शुरू किया। मणिपुर पर मोदी जी ने कहा कि में देश वासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि जो कोशिश चल रही है, प्रयास चल रहे हैं निकट भविष्य में शांति का सूर्य जरूर उगेगा। मणिपुर फिर से नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा। मैं मणिपुर की माताओं बहनों और बेटियों से कहता हूँ के देश और सदन दोनों आपके साथ हैं। हम मिलकर इस मुश्किल का सामना करेंगे। शांति की स्थापना होगी। Read Also:Mark Zuckerberg: मार्क जुकरबर्ग ने बताया सफलता का मूल मंत्र, देखें वीडियो में मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूँ के राज्य एक बार फिर से प्रगति की राह पर दौड़ेगा। केंद्र और राज्य सरकार इसके लिए हर भरपूर प्रयास कर रही है।

अविश्वास प्रस्ताव हुआ रद्द

पीएम नरेंद्र मोदी जी के भाषण के बाद स्पीकर ओम बिरला ने अविश्वास प्रस्ताव पर राय पुछी तो वह रद्द हो गया।