Dainik Haryana News

Adipurush New Update: आदिपुरूष को लेकर मामला और गरमाया, सरकार से फिल्म को बैन करने की उठ रही मांग

 
Adipurush New Update: आदिपुरूष को लेकर मामला और गरमाया, सरकार से फिल्म को बैन करने की उठ रही मांग
 
Prabhas's film: प्रभाष की फिल्म आदिपुरूष पर को लेकर माहौल गरमाता ही जा रहा है। कहा जा रहा है जो भी इस फिल्म को देख रहा है वो इसे बैन करने की मांग कर रहा है। कोई इसे भगवान श्री राम की बेइज्जती बता रहा है तो कोई हनुमान जी की। Dainik Haryana News: #Adipurush film(ब्यूरो): इस फिल्म के हर एक किरदारों को लोगों ने नकारा है। कुंभकर्ण के पुरे शरीर पर टैटू छपपे हैं लोगों का कहना है की वो कोई टैटू छापने वाले की मशहूरी करने वाला लग रहा है। रावण के काले कपड़े चमगादड़ का वाहन। लोगों इस फिल्म के गेटअप को ही नहीं बल्कि डॉयलाग पर भी सवाल उठा रहै हैं। ऐसा बताया गया है की रामायण में विभिषण की पत्नी बोल्ड सीन में नजर आई। लोगों ने PM मोदी को टैग करते हुए Twitter पर कहा है की इस फिल्म को बैन किया जाए ये हमारे कल्चर के साथ खिलवाड़ है। Read Also: Funny Jokes: अब सारी चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है हमारे आराध्य का अपमान है। फिल्म को देखने वालों का कहना है कि रावण कई बार भगवान राम को सहज ही दूर फैंक देता है। मानों फिल्म में राम को नहीं रावण को महत्व दिया गया हो। फिल्म निर्माता का कहना था की जहां भी ये फिल्म चलाई जाएगी एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व रहेगी। इस पर एक यूजर ने योगी आदित्यनाथ को फिल्म में विभिषण की पत्नी के कपड़े बदलते सीने को टैग करते हुए लिखा की क्या हनुमान जी रिजर्व सीट पर बैठकर यह सब देखेंगे। Read Also: AIIMS में 528 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, चेक करें भर्ती का प्रोसेस इस फिल्म को बैन करने की अपील की। आदिपुरूष को लेकर दिन भर दिन माहौल गर्मा रहा है। इसको लेकर लोगों ने बहुत से सवाल उठाने शुरू कर दिए। नरेंद्र मोदी से इस फिल्म को बैन करने की मांग जोर पकड़ रही है। ऐसी ही ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।