Dainik Haryana News

अमेरिका को टक्कर देने आया चीन, AI की दुनिया में रखा कदम

 
अमेरिका को टक्कर देने आया चीन, AI की दुनिया में  रखा कदम
AI :  चैट जीपीटी एली टूल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम माना जाता है क्योंकि इससे बहुत सारे काम पलक झपकते ही होते हैं। या तो किसी की आवाज निकालनी हो या ज्यादा हो बहुत टाइपिंग करनी हो तो यह काम बहुत तेजी से करेगा। Dainik Haryana News,Viral News(ब्यूरो): पश्चिमी देशों की चीजों को टक्कर देने के लिए चीन ने अब टेक्निकल की दुनिया में एक नया कदम रख लिया है। खबरों के मुताबिक चीन के ड्रैगन एआई टूल अब दुनिया में कदम रख लिया है सरकार की भी इसको मंजूरी मिल गई है। READ ALSO :G-20 Summit : G-20 सम्मेलन के खाने में क्यों नहीं दिखाई देगी ये फेमस डिश, जानें कारण चेन्नई इंटरनेट के माध्यम से दिग्गज बोट का भी ए ए लेस भाषा को समझने के लिए आम भाषा में इसका पोर्टल खोल दिया गया है। चीन के अखबार टाइम्स में भी बताया गया है कि एक और आई बी बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। उपयोगकर्ताओं को जेनरेटिव तारक पद मेमोरी का पूरी तरह अनुभव करने के लिए ध्यान देगी। Ernie boatमें बताया गया है कि Baidu Foundation model पर आधारित है। मार्च के मध्य में से पहली बार लॉन्च किया है। Alibaba, blight dance,आइफलाइटेक जैसी कंपनियों को ए- आई को कई बार लॉन्च किया है। चीनी कंपनियां अब यह बहुत सारी चीज उपलब्ध करवाएगी। READ MORE :Australia vs South Africa 1st T20: आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी का डेबयू, पहले ही मैच में कर बनाया बड़ा रिकार्ड