Dainik Haryana News

इस राज्य में बनने जा रही देश की पहल AI City, कितनी आएगी लागत

 
इस राज्य में बनने जा रही देश की पहल AI City, कितनी आएगी लागत
AI City In UP : आपको जानकर खुशी होगी कि देश की पहली एआई सिटी को बनाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है और जल्द से जल्द काम को शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर बहुत से लोगों को और देश के विकास को इसका फायदा होगा। आइए लेख में जानते हैं किस राज्य में बनेगी एआई सिटी। Dainik Haryana News,Lucknow News (नई दिल्ली): आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी को बनाने की प्रक्रिया को मंजूरी मिल चुकी है और उत्तर प्रदेश की सरकार ने भी इसके लिए काम शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लखनऊ को देश के उभरते हुए आईटी हब के रूप में देखा जाएगा। यूपीएलसी(UPLC) ने यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति के तहत शहर के डिजाइन, संचालन और विकास में रूचि रखने वाले अनुभवी रियल एस्टेट डेवलपर एजेंसियों व कपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। READ ALSO :New Project Of Haryana : हरियाणा में 187 नई परियोजनाओं को मिली मंजूरी, जानें गरीब लोगों को कितनी होगा लाभ? आईटी कंपनियां इस परियोजना से ग्रेड ए प्रमाणित वाणिज्यिक स्थान, अत्याधुनिक डेटा सेंटर, ग्रेड-ए लचीले कार्यस्थल और तकनीकी प्रयोगशालाओं का निर्माण मिलेगा। व्यावसायिक स्थान भी लक्जरी और किफायती आवास आवासीय परिसरों, मनोरंजन क्षेत्रों, हरित क्षेत्रों और कई अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

AI City में मिलेंगी ये सुविधाएं :

सबसे पहले तो आपको बता दें, एआई सिटी 40 एकड़ में बनाया जाएगा, भूमि अधिग्रहण, जोनिंग नियमों व अनुमोदनों में मदद मिलेगी। इसके अलावा आईटी पार्क के लिए 25 एकड़ जमीन जिसमें 20 करोड़ रूपये की लागत आएगी और आईटी सिटी(IT City) के लिए 100 करोड़ रूपये की राशि की एकमुश्त धनोत्सव शामिल किया गया है। एआई सिटी के विकास के लिए भूमि पार्सल की पहचान की गई है व IT, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के स्वामित्व वाले 40 एकड़ के पार्सल को एआई सिटी के लिए संभावित विकास स्थल के रूप में घोषित किया गया है। READ MORE :Rajasthan News : राजस्थान के लड़के को मिला इस कंपनी से करोड़ों का पैकेज,जानें कैसे यह जमीन लखनऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे( Lucknow International Airport) से लगभग 3 किमी दूर नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। दो लेन की सड़क, जो भूमि क्षेत्र तक पहुंचती है, फिलहाल पूरी तरह से बंद है। सिटी में प्राइम लोकेशन बेस और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ एआई सिटी बनाने का सुनहरा मौका है और इसी वजह से यूपीएलसी( UPLC) ने ईओआई( EOI) के माध्यम से अनुभवी रियल एस्टेट डेवलपर्स( real estate developers) से आवेदन मांगे गए हैं।