Dainik Haryana News

Akshay Kumar Buy a Cricket Team:  अक्षय कुमार बने एक क्रिकेट टीम के मालिक, जल्द ही दिखेगें एक्शन में

 
Akshay Kumar Buy a Cricket Team:  अक्षय कुमार बने एक क्रिकेट टीम के मालिक, जल्द ही दिखेगें एक्शन में
Indian Street Premium League: अक्षय कुमार को तो बच्चा-बच्चा जानता है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब क्रिकेट में एंट्री कर चुके हैं। एक टीम खरीद चुके हैं। खिलाड़ी ने श्रीनगर की टीम को खरीद लिया है। इससे पहले प्रीती जिंटा और शाहरुख खान की क्रिकेट टीमें हैं और अब इस रेस में खिलाड़ी अक्षय कुमार भी जुड़ चुके हैं। Dainik Haryana News: Akshay Kumar Srinagar Cricket Team Owner(ब्यूरो): अक्षय कुमार का खेल के प्रति शुरू से ही लगाव रहा है। अब अक्षय कुमार एक क्रिकेट टीम के मालिक बन चुके हैं। खिलाड़ी ने श्रीनगर की टीम को खरीद अपना बना लिया है अब वो उसके मालिक हैं। अक्षय कुमार 2 मार्च से 9 मार्च तक होने वाली इंडियन स्ट्रीट प्रीमीयम लीग(Indian Street Premium League) के लिए श्रीनगर की टीम को चुना है। ये पहला टेनर टी 10 टूर्नामेंट है। अब हमारे खिलाड़ी भईया भी श्रीनगर की टीम को खरीद बन चुके हैं इस 2024 में होने वाली इस टी 10 टूर्नामेंट का हिस्सा। Read Also: Ind vs SA Highlight: बारिश ने फिर से किया मैच खराब, भारत को मिली हार

अक्षय कुमार ने Instagram पर डाली पोस्ट

अक्षय कुमार श्रीनगर की टीम खरीद और क्रिकेट का हिस्सा बन बड़े ही खुश नजर आ रहे हैं। ये टूर्नामेंट दुनिया में गेम चेंजर होने का दावा करता है और में इसका हिस्सा बन रहा हूँ , मुझे बहुत खुशी है। अगले साल अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म आने वाले है छोटे मिंया और बड़े मिंया, जिसमें उनके साथ नजर आने वाले हैं टाइगर श्राफ। इसके बाद अक्षय कुमार नजर आएंगे सिंघम अगेन  में, Read Also: Urfi Javed New Dress : उर्फी जावेद की नई ड्रस ने मजाया बवाल, देखें नई ड्रेस की तस्वीर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज कुछ खास नहीं कर पाई। फिल्म सत्य घटना पर आधारित थी, लेकिन लोगों को तो एनिमल पसंद है सत्य घटना यां किसी देश भक्त की सची कहानी नहीं।