Akshay Kumar Buy a Cricket Team: अक्षय कुमार बने एक क्रिकेट टीम के मालिक, जल्द ही दिखेगें एक्शन में
Dec 13, 2023, 11:13 IST
Indian Street Premium League: अक्षय कुमार को तो बच्चा-बच्चा जानता है। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अब क्रिकेट में एंट्री कर चुके हैं। एक टीम खरीद चुके हैं। खिलाड़ी ने श्रीनगर की टीम को खरीद लिया है। इससे पहले प्रीती जिंटा और शाहरुख खान की क्रिकेट टीमें हैं और अब इस रेस में खिलाड़ी अक्षय कुमार भी जुड़ चुके हैं। Dainik Haryana News: Akshay Kumar Srinagar Cricket Team Owner(ब्यूरो): अक्षय कुमार का खेल के प्रति शुरू से ही लगाव रहा है। अब अक्षय कुमार एक क्रिकेट टीम के मालिक बन चुके हैं। खिलाड़ी ने श्रीनगर की टीम को खरीद अपना बना लिया है अब वो उसके मालिक हैं। अक्षय कुमार 2 मार्च से 9 मार्च तक होने वाली इंडियन स्ट्रीट प्रीमीयम लीग(Indian Street Premium League) के लिए श्रीनगर की टीम को चुना है। ये पहला टेनर टी 10 टूर्नामेंट है। अब हमारे खिलाड़ी भईया भी श्रीनगर की टीम को खरीद बन चुके हैं इस 2024 में होने वाली इस टी 10 टूर्नामेंट का हिस्सा। Read Also: Ind vs SA Highlight: बारिश ने फिर से किया मैच खराब, भारत को मिली हार