America News : अमेरिका में 3 भारतीयों की मौत, 18 साल की बेटी की भी मिली लाश
Dec 30, 2023, 16:26 IST
America Live News : हाल ही में ताजा अपडेट सामने आ रही है कि अमेरिका में भारतीया मूल के तीन लोगों की लाशें पाई गई हैं जिसमें 18 साल की लड़की और उसके माता पिता शामिल हैं। तीनों की लाश घर में ही मिली है। आइए खबर में जानते हैं क्या है पूरा मामला। Dainik Haryana News,America Latest News(चंडीगढ़): अमेरिका से अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कल ही भारतीय मूल के तीन लोगों की लाशें उनके घर में ही मिली हैं, जिसमें 18 साल की एरियाना, 57 साल के उनके पिता राकेश कमल व उनकी माता टीना जो 54 साल की थी, कल शाम को ही उन तीनों की लाशें उनके घर में ही पाई गई हैं। मैसाच्युसेट्स की राजधानी बोस्टन शहर से डोवर लगभग 32 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है। READ ALSO :Mamta Dance Video : ममता ने किया ऐसा डांस, हरियाणा की क्वीन और राजस्थान की शकीरा भी हुई फेल टीना और उनके पति पहले एडुनोवा नाम की शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी चलाते थे जो बाद में बंद हो गई थी। जिले के अटॉर्नी ने घटना को 'घरेलू हिंसा' करार दिया और कहा कि कमल के शव के पास एक बंदूक मिली। सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि क्या परिवार के तीनों सदस्यों की गोली मारकर हत्या की गई थी और इसे किसने अंजाम दिया।