10 डिजिट वाले नंबर होने जा रहे बंद!
Mar 14, 2023, 18:05 IST
TRAI : टेलीकॉम कंपनी बिजनेस कैटगरी में आने वाली टेलीमार्केटिंग कंपनियों को प्रमोशन के लिए अलग और साधारण इस्तेमाल करने के लिए अलग ये नंबर देती है ताकि आमजनता को पता चल सके के कौन सा नंबर प्रमोशनल है और कौन सा साधारण नंबर है। हाल ही में शिकायतें आ रही हैं कि टेलीकॉम कंपनियां अपने सामान्य नंबर से प्रमोशन के लिए लोगों को फोन या मैसेज कर रहे हैं। Dainik Haryana News : TRAI : आज के समय में आज कोई भी ऐसा नहीं होगा जो फोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा। बिना सिम कार्ड के तो आपको फोन चलता नहीं है। ये तो आपको पता होगा के हर एक सिम कार्ड को अपना अलग नंबर होता है और कोई भी नंबर एक दूसरे से मेल नहीं खाता है। हर एक सिम कार्ड का नंबर 10 डिजिट का होता है। आपको जानकार हैरानी होगी की अब ये 10 डिजिट का नंबर बंद होने जा रहा है। ऐसा क्यों? आइए खबर में जानते हैं पूरी जानकारी। READ ALSO : Railway News: फिल्मी अंदाल में रोकते थे ट्रेन, शराब तस्करों का हुआ पर्दा फास