5 Scooters : इन 5 स्कूटर को देखते ही लड़कियां बोलती हैं, मुझे भी यही लेना है, जानें कीमत
Aug 31, 2023, 12:16 IST
5 Scooters For Girls: जैसा की आप जानते हैं लड़कियों को ज्यादातर स्कूटर ही पसंद आते हैं। लड़कियां वो स्कूटर लेना पसंद करती हैं जो स्मूदली चलता हो। ऐसे ही कुछ स्कूटर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिनमें से किसी को भी आप पसंद कर सकती हैं। जानें इनके फिचर्स एवं कीमत। Dainik Haryana News,5 Scooters Launch (नई दिल्ली): जब भी कोई त्योहार आता है तो घर की बेटियों को तोहफा देना ही पड़ता है। ऐसे में इस रक्षाबंधन पर अगर आपके घर में भी बेटी है और आप कोई तोहफा देना चाहते हैं तो क्यों ना इस बार कोई अच्छा गिफ्ट दिया जाए। अगर आपकी बहन कहीं कॉलेज में जाती है तो आप उसे स्कूटर दे सकते हैं। इसलिए ही हम आपके लिए 5 स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं। इन पांच स्कूटर में वो स्कूटर शामिल हैं जो सबसे ज्यादा बिकते हैं। सबसे पहला स्कूटर एक्टिवा है जिसकी जुलाई महीने में ही 1,35,327 यूनिट्स की बिक्री हुई है। देश में सबसे ज्यादा इस स्कूटर को लोग पसंद करते हैं। READ ALSO :Royal Enfield की धाकड़ बाइक ने मचाया तहलका, जल्द देखें तस्वीर