{"vars":{"id": "112803:4780"}}

5 Scooters : इन 5 स्कूटर को देखते ही लड़कियां बोलती हैं, मुझे भी यही लेना है, जानें कीमत

 
5 Scooters For Girls: जैसा की आप जानते हैं लड़कियों को ज्यादातर स्कूटर ही पसंद आते हैं। लड़कियां वो स्कूटर लेना पसंद करती हैं जो स्मूदली चलता हो। ऐसे ही कुछ स्कूटर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिनमें से किसी को भी आप पसंद कर सकती हैं। जानें इनके फिचर्स एवं कीमत। Dainik Haryana News,5 Scooters Launch (नई दिल्ली): जब भी कोई त्योहार आता है तो घर की बेटियों को तोहफा देना ही पड़ता है। ऐसे में इस रक्षाबंधन पर अगर आपके घर में भी बेटी है और आप कोई तोहफा देना चाहते हैं तो क्यों ना इस बार कोई अच्छा गिफ्ट दिया जाए। अगर आपकी बहन कहीं कॉलेज में जाती है तो आप उसे स्कूटर दे सकते हैं। इसलिए ही हम आपके लिए 5 स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं। इन पांच स्कूटर में वो स्कूटर शामिल हैं जो सबसे ज्यादा बिकते हैं। सबसे पहला स्कूटर एक्टिवा है जिसकी जुलाई महीने में ही 1,35,327 यूनिट्स की बिक्री हुई है। देश में सबसे ज्यादा इस स्कूटर को लोग पसंद करते हैं। READ ALSO :Royal Enfield की धाकड़ बाइक ने मचाया तहलका, जल्द देखें तस्वीर

ये रही सभी स्कूटरों की लिस्ट :

Honda Activa जिसकी कीमत 76,234 रूपये है। Yamaha Fascino 125 FIजिसकी कीमत 79,100 रूपये है। Suzuki Access 125 जिसकी कीमत 79,899 रूपये है। TVS Jupiter जिसकी कीमत 73,340 रूपये है। Honda XOOM जिसकी कीमत 70,184 रूपये है। जैसा कि पहले बताया इनमें एक्टिवा सबसे ज्यादा पॉपुलर है और सबसे ज्यादा बिकता है. एक्टिवा 110ccऔर 125ccइंजन ऑप्शन के साथ आता है. छोटे इंजन वाले Activa में 109cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.73bhp और 8.90nm आउटपुट दे सकता है. इस स्कूटर की कीमत 76 हजार रूपये से चलकर 82 हजार रूपये तक है। READ MORE :Sarkari Yojana : सरकारी स्कीम में आज ही शुरू कर दें निवेश, मिलेंगे 67 लाख रूपये एक्टिवा 125ccस्कूटर की कीमत 79,806 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है. इसका इंजन 8.19bhp और 10.4nm आउटपुट देता है. इसके अलावा, जुलाई 2023 में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर TVS Jupite रहा था. इसकी 66,439 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. कीमत की बात की जाए तो वह 73,340 रूपये हैं। अगर आप भी स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो एक्टिवा और जुपिटर को चुन सकते हैं।