{"vars":{"id": "112803:4780"}}

AC को चलाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना जा सकती है आपकी जान!

 
Dainik Haryana News : AC Care Tips : जैसा की आप जानते हैं गर्मी शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में हम एसी और कूलर को चलाने लगेंगे। जब भी ज्यादा गर्मी होगी सभी लोग एसी को चलाते हैं ऐसे में आज हम आपको एसी को चलाने से पहले कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हें जिनको जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है नहीं तो आपका एसी बम की तरह फट सकता है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।       कई बार हम देखते हैं कि हमारा एसी गर्म होता है और फट जाता है, कई बार सही तरीके से बिजली ना आने के कारण एसी गर्म हो जाता है और ज्यादा लोड होने के कारण एसी एक दम से फट जाता है जिसके कारण कम लाइट होने से एसी एक दम से फट जाता है।   Read Also: Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया श्रद्धा और अंधभक्ति में क्या होता है अंतर?   जानें एसी फटने के कारण :       ज्यादा गर्मी होने के कारण हमारा एसी फट सकता है, एसी में धूल और मिट्टी जाने के कारण कंडेनसर के ब्लोक होने के कारण भी एसी फट सकता है। कई बार शॉर्ट सर्किट होता है और हमारी एसी की केबल और प्लग सही ना होने के कारण भी एसी धड़ाम से फट सकता है।   Read Also: Uri Attack: उरी हमले के बाद जानें कैसे बदल गई, इस परिवार की बेटी की जिंदगी आज ही कर लें ये काम :       अगर आप इस हादसे से बचना चाहते हैं तो आपको इसकी सफाई रखनी होगी नहीं तो ये फट सकता है। एसी को चलाने के लिए प्रोपर तरीके से बिजली होनी चाहिए। कम लाइट में लोड ज्यादा होने के कारण आपका एसी फट सकता है। शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए तारों को सही से रखें और जब भी बारिश हो एसी का तुरंत ही बंद कर देना चाहिए।