{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता और धाकड़ रिचार्ज प्लान! चेक करें डिटेल्स

 
Airtel आपको जल्द ही 5जी नेटवर्क(5G Network) देने वाला है जिसके बाद आपको और भी सुविधा मिलेगी। हाल ही की बात की जाए तो Airtel 5 जी नेटवर्क को 3 हजार से ज्यादा शहरों में लागू कर चुका है। और इस साल के आखिर तक सभी शहरों में 5 जी नेट(5G Network) को लागू कर दिया जाएगा। Dainik Haryana News:#Airtel New Recharge Plans(नई दिल्ली) : हर एक कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए और किफायती दामों में रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है। ऐसा ही एक नया और सस्ता रिचार्ज प्लान Airtel ने लॉन्च किया है जो मार्केट में तहलका मचा रहा है। आइए खबर में लानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में। ये रिचार्ज प्लान इंटरनेट डेटा वाउचर के रूप में कार्य करता है जो आपको 6 जीबी नेट देता है।

महज 49 रूपये में मिल रहा इतना कुछ :

READ ALSO : Health Advice :हर रोज खाना खाने के बाद जरूर करें ये काम, नहीं होगी ये बीमारी दरअसल, जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वो 49 रूपये में कंपनी आपको दे रही है। इसकी वैलिडिटी की बात की जाए तो वह एक ही दिन की है। जिसमें आपको 6 जीबी डेटा(6GB Data) मिलता है। यह कोई स्टैंडअलोन प्लान नहीं है। इसके लिए आपको एक्टिव प्लान की जरूत नहीं होती है। इसके अलावा अगर आप और कोई भी रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आप 58 रूपये का रिचार्ज करवा सकते हैं जिसमें आपको 3 जीबी नेट मिलता है। READ MORE : Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में अवैध कबजे पर चला पिला पंजा इसी के साथ Airtel आपको जल्द ही 5जी नेटवर्क(5G Network) देने वाला है जिसके बाद आपको और भी सुविधा मिलेगी। हाल ही की बात की जाए तो Airtel 5 जी नेटवर्क को 3 हजार से ज्यादा शहरों में लागू कर चुका है। और इस साल के आखिर तक सभी शहरों में 5 जी नेट(5G Network) को लागू कर दिया जाएगा। अगर आप भी 5 जी नेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं और अच्छी स्पीड का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको 239 रूपये वाला रिचार्ज अपने फोन में करवाना होगा।