Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता और धाकड़ रिचार्ज प्लान! चेक करें डिटेल्स
Jun 8, 2023, 15:15 IST
Airtel आपको जल्द ही 5जी नेटवर्क(5G Network) देने वाला है जिसके बाद आपको और भी सुविधा मिलेगी। हाल ही की बात की जाए तो Airtel 5 जी नेटवर्क को 3 हजार से ज्यादा शहरों में लागू कर चुका है। और इस साल के आखिर तक सभी शहरों में 5 जी नेट(5G Network) को लागू कर दिया जाएगा। Dainik Haryana News:#Airtel New Recharge Plans(नई दिल्ली) : हर एक कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए और किफायती दामों में रिचार्ज प्लान लॉन्च करती रहती है। ऐसा ही एक नया और सस्ता रिचार्ज प्लान Airtel ने लॉन्च किया है जो मार्केट में तहलका मचा रहा है। आइए खबर में लानते हैं इस रिचार्ज प्लान के बारे में। ये रिचार्ज प्लान इंटरनेट डेटा वाउचर के रूप में कार्य करता है जो आपको 6 जीबी नेट देता है।