{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Aliens News : अंतरिक्ष में घटा कुछ असामान्य, NASA ने एलियंस होने पर जताया सक!

 
Nasa Aliens Report: आज तक ये रहस्य- रहस्य ही बना हुआ है कि एलियंस होते हैं यां नहीं। कभी हां तो कभी नां इससे आगे बात नहीं बढ़ रही। सैकड़ों UFO देखे जाने की बात चली लेकिन इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाई। वैज्ञानिक इस पर बहुत समय से सर्च कर रहे हैं। दूनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA भी इसकी जांच में लगी है। एलियंस के होने यां ना होने का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला। Dainik Haryana News: Aliens (ब्यूरो): अंतरिक्ष में अजीबोगरीब घटनाएं (Strange Phenomena in Space)घटती ही रहती है। ऐसी घटनाओं के पिछे एलियंस का हाथ होने की बात कही जाती है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल पाता। एलियंस को लेकर बहुत फिल्मे भी बन चुकी हैं। लेकिन आज तक किसी ने इनको कभी देखा नहीं।

एलियंस के होने यां ना होने पर क्या कहता है NASA

नासा ने एलियंस को लेकर अपनी एक रिपोर्ट तैयार की, जांच के बाद 36 पेजों की एक रिपोर्ट तैयार की गई, Read Also: PM Ujjwala Yojana: सरकार दे रही मुफ्त गैस सिलेंडर और चूल्हा, बस करना होगा ये छोटा सा काम जो कहती है देखे जाने वाले सैंकड़ों यूएफओ की जानकारी देते हुए कहा है कि इनके पिछे किसी बाहय शक्ति का हाथ हो इस बात की कोई पुष्टि नहीं है। नासा की इस रिपोर्ट में ये तो नहीं कहा गया की धरती से अलग भी कहीं जीवन संभव है और एलियंस वहां के निवासी है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की गई की एलियंस नहीं होते(Search for Aliens)। शुरू से लेकर अब तक एलियंस के होने यां ना होने की खोज बीच में अटकी रही है। ना इस बात की पुष्टि की गई के दूसरे स्थान पर एलियंस हैं और ना ही इस बात की पुष्टि की गई के एलियंस नहीं होते। Read Also: Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है इस प्रकार की सोच रखने वाले लोग कभी खुश नहीं रह सकते बहुत बार दूसरे ग्रहों पर एलियंस के होने का दावा किया जा चुका है, लेकिन किसी भी ठोस सबूत के ना होने से ये दावा हमेशा खारीज ही होता आया है। ये रहस्य एक रहस्य ही बना हुआ है।