Aliens News : अंतरिक्ष में घटा कुछ असामान्य, NASA ने एलियंस होने पर जताया सक!
Sep 16, 2023, 10:11 IST
Nasa Aliens Report: आज तक ये रहस्य- रहस्य ही बना हुआ है कि एलियंस होते हैं यां नहीं। कभी हां तो कभी नां इससे आगे बात नहीं बढ़ रही। सैकड़ों UFO देखे जाने की बात चली लेकिन इनकी कभी पुष्टि नहीं हो पाई। वैज्ञानिक इस पर बहुत समय से सर्च कर रहे हैं। दूनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी NASA भी इसकी जांच में लगी है। एलियंस के होने यां ना होने का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला। Dainik Haryana News: Aliens (ब्यूरो): अंतरिक्ष में अजीबोगरीब घटनाएं (Strange Phenomena in Space)घटती ही रहती है। ऐसी घटनाओं के पिछे एलियंस का हाथ होने की बात कही जाती है, लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिल पाता। एलियंस को लेकर बहुत फिल्मे भी बन चुकी हैं। लेकिन आज तक किसी ने इनको कभी देखा नहीं।