{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Amazon Sale : कभी नहीं मिलेगा इससे सस्ता फोन, फ्री में मिल रहे बड्स

 
Festival Season Sale : अगर आप इस त्योहारी सीजन में कोई फोन लेना चाहते हैं और सस्ता भी लेना चाहते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Itel P40+(चंडीगढ़): अमेजन पर फेस्टिीवल सीजन सेल चल रही है जिसमें आपको बेहद ही खास आफर दिए जा रहे हैं। आप इस सेल में काफी सस्ते में चीजों को खरीद सकते हैं और यहां पर ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिॉनिक चीजें, गैजेट आदि जैसी चीजों पर बहुत सस्ती चीजें मिलती हैं। ऐसे में अगर आप काफी सस्ते फोन लेना चाहते हैं तो आपको आज ही इसे खरीद लेना चाहिए क्योंकि सेल कुछ ही दिनों की बची है। READ ALSO :Hindi Fuuny JOkes: हंसते रहा करो दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, आप इसे 8499 रूपये में खरीद सकते हैं कंपनी आपको बैंक आफर दे रहा है जिसमें आपको अच्छी खासी छूटी मिल रही है और उसक बाद आपको 7649 रूपये में खरीद सकते हैं। इस फोन के साथ ग्राहकों को 2,399 रुपये वाला बड्स मुफ्त में मिल रहा है. फोन की फीचर्स की बात की जाए तो वो 7 हजार mah की बैटरी मिलती है। 4 GB रेम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन में आपको आॅक्टा कोर प्रोसेसर भी मिल रहा है। 6.8 इंच का एचडी डिस्प्ले आपको दिया जा रहा है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है, और ये 720 x 1,640 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और 4GB  तक रैम दिया जा रहा है। READ MORE :Car Discount : इस कार पर कंपनी दे रही 1 लाख रूपये का डिस्काउंट! अभी उठाएं फायदा इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा हैजो डुअल सेट के साथ आपको मिलता है। दूसरा सेंसर एआई मिलता है और सेल्फी लेने के लिए आपको पास 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कंपनी फोन की मेमोरी में भी बढ़ोतरी और सुधार कर सकती है।डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट और एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. पावर के लिए क३ी’  Itel P40+ में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Itel P40+ की बैटरी को लेकर दावा किया गया है और एक बार चार्ज करने पर 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाई और 72 धंटे तक का म्यूजियम प्लेबैक और 41 घंटे तक का टॉक टाइम देने का भी दावा किया जा रहा है।