Astronaut's Leftovers on the Moon: आज भी चांद पर मौजूद एस्ट्रॉनॉट की छोड़ी ये चीजें! जिसमें ब्रश से लेकर बैग तक शामिल
Aug 27, 2023, 13:50 IST
Moon Mission: भारत ने 23 अगस्त को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर अपना चंद्रयान उतारा है, लेकिन इससे पहले चांद पर कई वयक्ति भी अपने कदम रख चुके हैं। इनको एस्ट्रॉनॉट कहा जाता है। जब ये एस्ट्रॉनॉट चांद पर पहुंचे थे तो बहुत सी चीजें चांद पर ही छोड़ आए थे, जिसकी सबसे बड़ी वजह सामने आई है। Dainik Haryana News: Moon Man Mission(चंडीगढ़): चांद पर सबसे पहले अमेरिका के निल आर्मस्ट्रांग पहुंचे थे। जब निल आर्मस्ट्रांग पहुंचे थे तो उनके चांद पर कदम रखने के बाद वापसी करते समय सबसे बड़ी चुनौती रहती है। उनके जहाज का इंजन ठिक से चला और चांद की सतह से ऊपर उठकर वापस धरती की और तेजी से निकल पड़ा था। इसके बाद चांद से धरती पर वापस लौट रहे एस्ट्रॉनॉट को देखने के लिए भीड़ पहुंची, उनको जमीन पे नहीं बल्कि पानी में उतारा गया था। भारत की और से राकेश शर्मा चांद पर कदम रख चुके हैं। चांद पर जाने वाले यात्रियों ने चांद पर अपना बहुत सा सामान छोड़ दिया था, जिसकी लिस्ट नासा ने जारी की है। Read Also: Viral News : जाने दुनिया की ऐसी सब्जी के बारे में, जिनका नाम जाना जाता है भाषा, जिला और देश के नाम से