ATM से पैसे निकालते समय नहीं दबाया कैंसिल बटन, तो हो सकता है नुकसान
Apr 9, 2023, 19:06 IST
Debit Card : जब भी बैंक में कोई खात खुलवाता है तो उसे बैंक की और से एक डेबिट कार्ड(Debit Card) जारी किया जाता है। उसके जरिए आप एटीएम(ATM) से पैसे निकाल सकते हैं। जब भी आप पैसे निकलवाने के लिए जाते हैं तो कुछ बातें ऐसी हैं जो ध्यान में ना रखी तो पैसे आपके खाते से उड़ जाएंगे। Dainik Haryana News : ATM Machine : आपने भी एटीएम से पैसे तो कभी ना कभी निकाले ही होंगे। ऐसे में आपके सामने कैंसिल का भी विकल्प आता होगा, कई बार हम उसे दबाना भूल जाते हैं या इग्नोर कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं कैसे आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।