Auto News: बाजार मे धूम मचाने आ रही है, मारूति की ये SUV नई एसयूवी
Feb 13, 2023, 18:57 IST
Dainik Haryana News: Maruti Suzuki: मारूति की कारें हमेशा से ही चर्चा में रही हैं। मारूति की कारें आल ईज वेल कारें रही हैं। मारूति हमेशा से नंबर 1 कंपनी रही है। इनकी कारों पर लोग आँखे बंद करके विश्वास करते हैं। मारूति हमेशा से माइलेज का बड़ा ध्यान रखती है। जैसे ही मारूति अपनी गाड़ी लांच करता है। वैसे ही खरीदने वालों की लाईन लग जाती है। Read More: Indian Passport : जानिए, क्या होती है पासपोर्ट बनने की प्रोसेस कई महिने की बुकिंग के बाद गाड़ी आपको मिलती है। मारूति जल्दी ही अपनी 3 SUV कारें लांच करने वाला है। जो इस प्रकार हैं 1.मारूति फो्रंक्स (Maruti मारूति अपनी इस SUV गाड़ी को लांच करने वाला है। जिसमें मारूति ने भर -भर के फिचर दिए हैं। बात करें इसके फिचर्स की तो, वायरलेस Apple Car Play और Android Auto, 6 एयरबैग, और 360-डिग्री कैमरा हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है। बात करें इसकी किमत की तो 7 से 8 लाख के बीच हो सकती है। ब्रेजा को करेगा सीएनजी में लांच मारूति सुजुकी की ब्रेजा ने लोगों के दिलों पर राज किया है। यह गाड़ी लोगों की मनपसंद कार रही है। इस बीच कंपनी ब्रेजा का सीएनजी वर्जन लांच करने वाली है। इस कार की किमत में आपको तेजी देखने को मिलेगी। फाईव डोर SUV जिम्मी को करेगा लांच Read Also :Indian Passport : जानिए, क्या होती है पासपोर्ट बनने की प्रोसेस कं पनी इसकी किमत 9 से 10 लाख के बीच रखने वाली है। बात करें इसके फिचर्स की तो इसमें आपको इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। इसमें कंपनी का 4हऊ सिस्टम भी मिलेगा, जो चारों व्हील्स को पावर देगा। 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी इसे लांच करने वाली है, जो 105 पीएस पावर और 134 एनएम टॉर्क बनाएगा.