{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Bajaj Chetak EV : बजाज चेतक ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, धड़ल्ले से बिक रहा स्कूटर 

Bajaj Chetak EV Launch : अगर आप  भी इस साल कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। आइए खबर में जानते हैं इस बाइक की कीमतें। 
 

Dainik Haryana News,Bajaj Chetak Electric Scooter Price (New Delhi): डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रूख कर रहे हैं। ऐसे में आज हम  आपको बजाज के ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले कंपनी के स्कूटर की बिक्री कम चली लेकिन अब लोगों को दीवाना बना रही है।

कंपनी जनवरी 2020 और मार्च 2021 के बीच 1587 यूनिट और 2022 में 8187 यूनिट्स को बेच चुकी है। अगले साल बिक्री की बात की जाए तो वह बढ़कर 31,485 यूनिट हो गई जो साल के आधार पर 284 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है। 2024 (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) में चेतक ईवी की 75,999 यूनिट्स बिकी हैं, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. इसके साथ ही, अब चेतक ईवी की कुल बिक्री 1,17,208 यूनिट पर पहुंच गई है।


जनवरी 2024 में चेतक को मिली इतनी बुकिंग :

READ ALSO :Auto News : क्लासिक 350 को टक्कर देने आ रही है ये धाकड़ बाइक,जाने कीमत

साल 2024 में जनवरी महीने की बात की जाए तो अब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर  को 11 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने हर महीने 15 हजार बुकिंग का लक्ष्य रखा है। कीमत में छूट, नए मॉडल की पेशकश और बेहतर परफॉर्मेंस जैसे कई फैक्टर्स ने बिक्री को बढ़ाने में योगदान दिया है. सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) के जारी किए गए आंकड़ों के तहत बजाज आटो ने मार्केठ में हिस्सेदारी 2022-23 में 25 फीसदी  से बढ़कर 2023 के अंत तक 10 प्रतिशत तक पहुंचा ली है। 


2024 जनवरी में कंपनी ने लॉन्च की अपडेट चेतक :

जनवरी 2024 में बजाज कंपनी ने अपडेट चेतक प्रीमियम वेरिएंट को लॉन्च किया है जिसकी कीमत और फीसर्च कमाल के हैं। बाइक की कीमत देखें तो 1.35 लाख रूपये है। बाइक 127 किलोमीटर की एआरएआई(ARAI) की रेंज देता है और इसकी बैटरी महज ही 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह मॉडल पहले वाली मॉडल की तुलना में 15 रूपये महंगा है।  3.2 केडब्ल्यूएच पैकि दिया जाता है।

READ MORE :Auto News : इस राज्स को एक साथ मिलने जा रही 552 अल्ट्रा लो बसों की सौगात, जानें कौन सी कंपनी को मिला ऑर्डर

बजाज ऑटो ने मई 2024 तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दो से तीन अपडेट की योजना की पुष्टि की है. इसके अलावा, कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में अपनी बड़ी पल्सर (400cc) पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जल्द ही एक सीएनजी बाइक लॉन्च हो सकती है हालांकि, इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।