{"vars":{"id": "112803:4780"}}

BSNL का सबसे दमदार प्लान लॉन्च, कीमत बस इतनी

 
Dainik Haryana News : BSNL Recharge Plans : तकनीक के इस दौर में कोई भी नहीं होगा जो स्मार्टफोन को इस्तेमाल नहीं करता होगा। ऐसे में आज हम आपको BSNL  के एक ऐसे दमदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो 65 दिनों का है।   READ ALSO: Indian Railway : दो रेलवे स्टेशनों के बीच का सफर 8 मिनट का, पर किराया इतना ज्यादा क्यों?   इस प्लान में आपको 10 जीबी डेटा(10 GB DATA) और 300 एसएमएस(300 SMS) मिलते हैं। ये रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए सही है जो नेट का ज्यादा इस्तेमाल ना करके केवल फोन को मिलाने यानी कॉल के लिए रिचार्ज कराते हैं।   READ MORE : IND VS AUS: आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने दिखाया अच्छा खेल   इस रिचार्ज प्लान की कीमत की बात की जाए तो ये आपको महज ही 319 रूपये में मिलेगा। वहीं, कंपनी की और से जानकारी मिल रही है कि उसने अपने 599 वाले रिचार्ज प्लान के 5 जीबी डेटा को 3 जीबी कर दिया है।