{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Car Launch : पेट्रोल-डीजल से नहीं बल्कि इस फ्यूल से चलती है ये नई कार, जानें फीचर्स

 
Toyota Moters : जैसा की आप जानते हैं अभी तक इंडियन मार्केट में जितनी भी कार चलती हैं वो पेट्रोल-डीजल से या बिजली से ही चलती हैं। लेकिन अब इनोवा कंपनी ने एक ऐसी कार को भी लॉन्च कर दिया है जो अन्य फ्यूल से भी चलती है। अब आपको पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरूत नहीं है। आइए जानते हैं कौन सा है वो फ्यूल। Dainik Haryana News,Innova-Hycross(ब्यूरो): आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल का उत्पादन कम हो जाएगा क्योंकि ये फॉसिल फ्यूल से बनाया जाता है जो काफी मात्रा में बचा है। अब आपको मन में ये सवाल होगा के पेट्रोल-डीजल के खत्म होने पर किस फ्यूल से कारों को चलाया जाएगा। READ ALSO :Asia Cup 2023: आज से शुरू होगा एशिया कप 2023 का महाकुंभ, 6 टीमें दौड़ेगी कप की रेस में जी हां, इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब पेट्रोल-डीजल की जगह इथेनॉल लेने वाला है और पूरी तरह इथेनॉल से चलने वाली कारों को भी बना दिया गया है जो लॉन्च भी हो चुकी हैं। हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पूरी तरह से इथेनॉल से ही चलती है। इस कार को परिवहन मंत्री नितिन गडकरी( Transport Minister Nitin Gadkari) की मौजूदगी में लॉन्च किया गया था। कार में इस्तेमाल होने वाला इथेनॉल पूरी तरह से भारत में ही बनाया गया है जो 100 फीसदी प्योर है। READ MORE :Weather update: हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक रूक-रूक कर होगी बारिश, जाने ताजा जानकारी इसका प्रोटोटाइप तैयार किया गया है. जल्द ही कार का प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा. एथेनॉल एक एल्कोहोल की तरह होता है जो सड़े हुए फल, सब्जियों, गन्ने का रस, मक्का, और भी बहुत सी चीजों से बनाया जाता है। शराब को भी इसी तरह बनाया जाता है और एथेनॉल को भी इसी तरह बनाकर इससे वाहनों में भरा जाता है। इसके अलावा एथेनॉल को गेहूं की भूसी, चावल की भूसी, भुट्टा आदि से भी तैयार किया जाता है। एथेनॉल को पूरी तरह से भारत में तैयार किया जा रहा है और यह कामयाब भी हो रहा है।