{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Car Purchasing : कार लेते समय बड़ी चाबी के साथ क्यों खिचाई जाती है फोटो?

 
New Car : आपने देखा होगा जब भी हम किसी नई कार को खरीदने के लिए जाते हैं तो बड़ी चाबी के साथ ऐजेंसी वाले तस्वीर खींचवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसके साथ आखिर सभी तस्वीर क्यों लेते हैं अगर नहीं तो बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,New Launching (नई दिल्ली): कार खरीदते समय जो बड़ी चांबी होती है वो गत्ते या प्लास्टिक की होती है जिसके साथ ग्राहक फोटो लेते हैं। आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों को देखा होगा जहां पर लोग नई कार के साथ ऐसी फोटो को डालते हैं जहां उनके हाथ में एक बड़ी सी चाबी होती है। आपने भी इसके बारे में कई बार सोचा तो होगा कि आखिर एजेंसी वाले ऐसा क्यों करते हैं और वो इतनी बड़ी चाबी के साथ क्यों तस्वीर को क्लिक करते हैं। READ ALSO :Haryana News : इन लोगों को सरकार दे रही 1 लाख रूपये, ये लोग कर सकते हैं आवेदन आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है जो काफी पहले से चली आ रही है। ऐसा करने से सबसे पहले तो ग्राहकों को अहसास हो जाता है कि उन्होंने नई कार को खरीद लिया है। इस चीज को सेलिब्रेट करने के लिए उनको इतनी बड़ी चाबी दी जाती है ताकि ग्राहक इसकी खुशी मना सके। लोग किसी भी कार को खरीदने के लिए लाखों रूपये खर्च करते हैं जिसके लिए वो अपनी इन यादों को यादगार बनाना चाहते हैं। ताकि वो सालों बाद भी इस तस्वीर को खोलकर देख सकें और अपने उन पलों को याद कर सकें। दूसरा ये कि बड़ी चाबी पर कार का ब्रांड होता है जिससे कंपनी का नाम आसानी से पता चलता है। ऐसे में ग्राहक के पास कंपनी का लोगो भी साथ होता है। इससे कंपनी का प्रमोशन भी होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनकी कार पसंद आए और खरीदारी करें। READ MORE :Bio Brick : मकान बनाने का सपना होगा पूरा, आधी कीमत पर मिल रही ईंट