{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Car Window UV Protection : कार खरीदने से पहले चेक करें ये फीचर, जिसके बिना हो सकती है कैंसर जैसी भयंकर बीमारी!

 
Car Features : जब भी हम कार को खरीदने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले उसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में सोचते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपकी कार में नहीं होते हैं तो कैंसर जैसी बीमारी हो सकती है। तो चलिए खबर में जानते हैं क्या ये बात सच है या नहीं। Dainik Haryana News,Auto Tips(नई दिल्ली): कार में जितने ज्यादा फीचर्स होते हैं सेफ्टी उतनी ही ज्यादा होती है। ज्यादा फीचर वाली कार आपको सड़का हादसों से बचाती है और अगर हो भी जाते हैं तो चोट लगने से बचाती है। लेकिन कारों में कुछ ऐसे सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं जो सेहत से जुड़े होते हैं। इन फीचर्स के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता है। कार में अल्ट्रावायलेट कट ग्लास का होना जरूरी होता है जो आपको धूप से आने वाली खतरनाक किरणों से बचाते हैं। READ ALSO :Haryana News : इस पशु की खरीद पर हरियाणा सरकार दे रही 80 प्रतिशत की सब्सिडी, देने होंगे सिर्फ इतने पैसे

अल्ट्रावायलेट किरणें करती हैं ये नुकसान :

धूप में जो भी खतरनाक किरणें मौजूद होती हैं वो हमें दिखाई नहीं देती है लेकिन वो हमारी स्किन और आंखों पर गहरा असर डालती हैं। अगर आप ज्यादा समय तक धूप में रहते हैं तो इनका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ता है। धूप की इन किरणों से आपको स्किन का कैंसर भी होने का चांस बढ़ जाते हैं। READ MORE :Today Weather Update: हरियाणा में मिलेगी आज गर्मी से राहत, अलनीनो का प्रभाव होगा खत्म अगर आपकी कार में यूवी कट ग्लास( uv cut glass) होता है तो आपको धूप से आने वाली खतरनाक किरणों से छूटकारा मिलेगा और आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। यूवी कट ग्लास 90 प्रतिशत तक इन किरणों में रोकने में सक्षम होते हैं। ज्यादा महंगी जो कार होती हैं उनमें ये ग्लास होते हैं जो कार के केबिन को ठंडा रखते हैं। बलेनो कार में ये मिलता है।