{"vars":{"id": "112803:4780"}}

China News : चीन की परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार, 55 लोगों की मौत

 
China's Nuclear Submarine : पीले सागर में चीन की परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है और 55 नौसैनिक की मौत बताई जा रही है। आईए खबर में जानते हैं कैसे हुआ हादसा। Dainik Haryana News,Nuclear Submarine(चंडीगढ़): पीले सागर में चीन की पनडुब्बी हादसे का शिकार होने पर चीन का नापाक इरादा सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसका मकसद ब्रिटेन के जहाज को झांसे में फंसाने का था। चीन के साथ पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है लेकिन अभी तक कोई अधिकारिक वजह चीन ने नहीं दी है। READ ALSO :Earthquake: कहाँ से और कैसे उठता है विनाशकारी भूकंप अनुमान से पता लगाया जा रहा है कि पनडुब्बी में ऑक्सीजन सिस्टम फेल होने की वजह से पनडुब्बी हादसे का शिकार हुई है। चीन ने अंतरराष्ट्रीय मदद लेने के लिए भी साफ मना कर चुके हैं। हादसे में कैप्टन समेत 21 अधिकारियों के भी मारे जाने की खबर मिल रही है। ये पनडुब्बी 15 साल से सेना का हिस्सा थी, इसकी लंबाई 351 फीट थी। हादसा 21 अगस्त शाम 8:13 मिनट पर हुआ था। इसमें 22 वरिष्ठ अधिकारी और 17 सेलर शामिल थे जो मारे जा चुके हैं। चीन के गलत इरादे काम नहीं आए और सतह से ऊपर आने तक पनडुब्बी का सिस्टम फेल होने की वजह से लोग हादसे का शिकार हो गए। पीले सागर में अमेरिका और यूरोप के जहाजों को जाल में बिछाने के लिए इस पनडुब्बी को उतारा गया था लेकिन एक भी कामयाबी नहीं मिली। READ MORE :Gold Price : सोने में लगातार गिरावट से ग्राहक खूश, चेक करें आज के ताजा रेट