{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Citroen C3 Aircross Automatic की इस तारीक से बुकिंग शुरू, लॉन्चिंग डेट तय
 

Citroen C3 Aircross Automatic Price:अगर आप भी Citroen C3 Aircross Automatic कार को खरीदना चाहते हैं तो जल्दी ही कार भारतीय मार्केट में आने वाली हैं। इस कार के बहुत ही अच्छे फीचर्स होगें आइए जानते हैं। इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में।
 
 

Dainik Haryana News,Citroen C3 Aircross Automatic Launchangi Date (New Delhi): एसयूवी में 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील होंगे. यह फ्रंट फॉग लैंप, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, 5-सीटर में कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 6 स्पीकर आदि जैसे फीचर भी है।

Read Also:Auto Company : स्कूटर, बाइक के रजिस्ट्रेशन हुए बंद, जानें कारण


 

Citroen C3 Aircross Automatic: 

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Citroen ने C3 Aircross  ऑटोमेटिक वर्जन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है। इसे 29 जनवरी 2024 जनवरी 2024 को लॉन्च  किया जाना हैं। इच्छुक खरीदार 25,000 रूपये के टोकन अमांउट के साथCitroen C3 Aircross ऑटोमैटिक को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप से बुक करा सकते हैं।


C3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक वर्जन दो ट्रिम-मैक्स और प्लस में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो एसयूवी एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पस कारप्ले सपोर्ट के साथ में 10-इच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए 7- इंच टीएफटी डिस्प्ले और सेंसर्स के साथ रिवर्स पार्किग कैमरा से लैस होगा। 7-सीटर एसयूवी में रूफ पर लगे रियर एसी वेंट, यूएसबी चार्जिग रियर वाइपर और वॉशर जैसे फीचर्स भी होंगे।


Citroen C3 Aircross में  1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जिसे मैनुअल गियर सेलेक्टर मोड के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. इस इंजन को 109bhp पावर और 205Nm टॉर्क जनरेट करने के लिए ट्यून किया गया है।

यानी, एसयूवी के ऑटोमेटिक वर्जन की पावर इसके मैनुअल वेरिएंट के समान ही है लेकिन टॉर्क को 190Nm से बढ़ाकर 205Nm कर दिया गया है. इसका मतलब है कि मैनुअल  C3 Aircrossके मुकाबले ऑटोमेटिक  C3 Aircross में आपको 15Nm ज्यादा टॉर्क मिलेगा।

Read More:Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!


रियर गौरतलब है कि मार्केट में सिट्रोएन सी 3 एयरक्रॉस मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वीडब्ल्यू ताइगुना, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, मारूति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर है। इसका ऑटोमेटिक वर्जन, मैनुअल वर्जन से करीब 1 लाख रूपये महंगा हैं।