{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Desi Geyser : सर्दी में गर्म पानी करने का देसी जुगाड़, नहीं आएगी बिजली बिल

 
Pani Garam Karne Ka Jugaad : सर्दी में हर समय गर्म पानी की जरूत होती है। ऐसे में गीजर या रॉड से हम पानी को गर्म करते हैं तो बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। लेकिन आज हम आपको बिना बिजली बिल गर्म पानी करने का ऐसा देसी जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आप खुश हो जाएंगे। आइए खबर में देखते हैं वीडियो। Dainik Haryana News,Pani Garam Karne Ka Jugaad (New Delhi): मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसे बाद ठंड लोगों को परेशान कर रही है। कुछ दिन पहले सही ठंडा पानी हमें मजे देता था और हम बड़े ही मजे से नहाते थे। लेकिन अब इस पानी में कोई हाथ लगाने का भी मन नहीं करता है। कुछ लोग तो ऐसे भी होंगे जो एक दिन छोड़कर अगले दिन नहाते होंगे। ऐसे में अगर आप गर्म पानी करना चाहते हैं और बिजली का बिल भी नहीं आने देना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा देसी गीजर लेकर आने वाले हैं जिसमें कॉपर की पाइप से ऐसा जुगाड़ तैयार किया गया है कि लोगों को बड़ा ही पसंद आया है। READ ALSO :Dengers Animal in Forest: जंगल में इस जानवर को कहते हैं मौत का सौदागर, शेर भी रहता है दूर यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @beaverart.engineer1 से 21 नवंबर को पोस्ट किया गया था, इस वीडियों को अभी तक 16.4 मिलियन लोगों ने देखा है और एक करोड़ से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। इसके साथ यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं और अपने विचार बता रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि भाई यह तो गैस की बर्बादी हो रही है, इससे अच्छा तो रॉड को खरीद लें इससे अच्छा पानी गर्म तो उससे हो जाता है। हर एक यूजर अलग प्रक्रिया दे रहा है। अगर आप भी इस वीडियो को देख रहे हैं तो अपनी राय जरूर बता दें।

जानें कैसे काम करता है ये गीजर?

READ MORE :Love Affairs : अपने ही जीजा के साथ साली ने किया ऐसा काम, मामल पहुंचा थाने में रील में दिखाया जा रहा है कि कॉपर की पाइप पानी के नल से जोड़ी गई है और उसे स्प्रिंग की तरह घूमाया गया है और राउंड वाला हिस्सा गैस के बर्नर पर है। पाइप की दूसरे हिस्से पर अब नल चालू है तो पानी पाइप से घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। टब में उसके गैस के हिस्से को गिराया गया है और पानी सीधे ही गर्म हो रहा है जिसमें आप पानी को गर्म कर सकते हैं।