Discount On Smartphone : मौका,11 हजार रूपये का स्मार्टफोन मिल रहा महज 550 रूपये में!
Apr 4, 2023, 13:08 IST
POCO C31 : ये स्मार्टफोन आपको फिल्पकार्ट पर मिल रहा है और इसका नाम POCO C31। एंट्री लेवल सेगमेंट फोन है और वैसे इसकी कीमत फ्ल्पिकार्ट पर 6499 रूपये रखी गई है। वैसे इसकी कीमत की बात की जाए तो वह 11 हजार रूपये है। अब आप ये सोच रहे होंगे के इसकी कीमत इतनी कम कैसे। Dainik Haryana News : POCO C31 : अगर आप किसी फोन को लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये सुचना आपको गदगद करने जा रही है। वैसे तो महंगे फोन लेने का सबका मन करता है लेकिन कई बार हमारे पास इतना बजट नहीं होता है। हम किसी डिकाउंट के इंतजार में रहते हैं। अगर आप भी इसी ताक में हैं तो बता दें आपका ये इंतजार खत्म हो गया है आपको ये डिस्काउंट मिल गया है। जी हां.. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको 11 हजार वाला फोन महज 550 में मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं कैसे करें इसकी खरीदारी। READ ALSO : Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद नें रिल टेप से लेपेटकर आई सामने, मौसम में बढ़ा पारा