{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Discount : मात्र 8 हजार में मिल रहा धमाकेदार टैबलेट! अभी कर दें ऑर्डर

 
Teclast : लोग अब मोबाइल फोन के साथ साथ टैबलेट भी लेते हैं। टैबलेट में आप घर बैठे अपने दफ्तर का भी काम कर सकते हैं। अगर आप भी सस्ते में टैबलेट लेना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा टैबलेट बताने जा रहे हैं जो आपको महज ही 8 हजार रूपये में मिल रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। Dainik Haryana News,Teclast P85T(नई दिल्ली): टैबलेट के यूज को देखते हुए अब कंपनी लगातार नए नए टैबलेट को कम कीमतों में भी लॉन्च कर रही है। आज हम आपको महज ही 8 हजार के टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें 8 इंच की डिस्प्ले है और 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। दरअसल, जिस टैबलेट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Teclast P85T है जो शानदार फीचर्स के साथ कंपनी आपको उपलब्ध करा रही है। READ ALSO :Haryana News In Hindi Today : हरियाणा में चलने वाली हर एक ऑटो पर लगेगा बार कोड टैबलेट का डिजाइन इतना शानदार है कि आपको देखते ही पसंद आ जाएगा। कर्व्ड एज और डिस्प्ले पर मोटे बेजेल्स हैं। दो रिंग दिए गए हैं जिसमें से एक 2एमपी का कैमरा सेंसर और दूसरे में एलईडी फ्लैश दिया गया है। टैबलेट में 8 इंच का IPS डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1,280x800 पिक्सल है. यह ऑलविनर A523चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 4 जीबी LPDDR4x  रैम के साथ जोड़ा गया है। ऑलविनर A523  एक ऑक्टाकोर चिपसेट है जिसमें आठ अफट ARM Cortex-A55 CPU कोर होते हैं.को को दो समूहों में बांटा गया है, हर एक कोर में चार समूह दिए गए हैं। टैबलेट के वजन की बात की जाए तो महज ही 335 ग्राम है। समूह 1 के कोर 1.8 1.8 GHz पर चलते हैं, जबकि समूह 2 के कोर 1.42 1.42 GHz पर चलते हैं. चिपसेट में  Mali-G57 MC1 GPU भी है। READ MORE :Firecrackers Ban: दिवाली पर नए नियम लागू, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला Teclast P85T में 64 GB eMMC  5.1 स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 mm हेडफोन जैक, 5,000 mah बैटरी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 2mp रियर कैमरा और 0.3mp फ्रंट कैमरा है. कीमत की बात की जाए तो ये आपको 79.99 डॉलर में मिलेगा यानी इंडिया में इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ 6649 रूपये है।