Earthquake In China : चीन में 6.2 तीव्रता से भूकंप के झटके, अभी तक 111 लोगों की मौत
Dec 19, 2023, 08:26 IST
China Live Earthquake News : चीन में एक बार फिर से भूकंप की वजह से 111 लोगों की मौत हो गई है हजारों लोग घरों से बेघर हो गए हैं। सोमवार रात 11.52 बजे 6.2 की तीव्रता की तेजी से अचानक ही धरती हिलने लगी और एक दम ही 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। Dainik Haryana News, China Tdoay Live News(नई दिल्ली): चीन के गासु प्रांत में सोमवार रात के समय 6.2 तीव्रता वाले भूकंप ने हड़कंप मचा दिया है। 111 लोगों की मौत हो चुकी है और 230 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आपदा रोकथाम, न्यूनीकरण और राहत के लिए चीन के राष्ट्रीय आयोग और आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने स्तर-कश् आपदा राहत आपातकाल को सक्रिय कर दिया है. हालांकि उच्च ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के कारण यहां भीषण सर्दी है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में समस्याएं आ रही हैं. READ ALSO :Health Tips : सुबह उठते ये 5 काम करने से चमकेगा भाग्य