{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Electric Bike : लॉन्च हुई जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत बस इतनी

 
Electric Bike Launch : अगर आप भी इस साल कोई नई इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सभी वाहन निर्माता कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है जिसने मार्केट में उतरते ही तहलका मचा दिया है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और फीचर्स। Dainik Haryana News, Orxa Energies Price(ब्यूरो): आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे 6 साल पहले बनाना शुरू किया गया था। Orxa Energies है जिसमें बेहद ही खास फीसर्च के साथ लॉन्च किया गया है। इस बाइक की कमत देखें तो वह 3.60 लाख रूपये है। इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2019 में इंडिया बाइक वीक में मंटिस को दिया गया था। आईबीडब्लू में जो डिजाइन दिखाया गया था उसमें बहुत कुछ बदलाव किए गए थे। अब फाइनल प्रोडक्शन वर्जन के तौर पर मंटिस सामने आया है। READ ALSO :Use of Mobile Phone:  अगर आप भी करते हैं रात को मोबाइल का इस्तेमाल तो हो सकता है जानलेवा

जानें इलेक्ट्रिक बाइक की फीसर्च :

पिछले किसी भी प्रोटोटाइप क तुलना में प्रोडक्शन स्पेक मंटिस हल्की है। कंपनी ने बाइक के कई पाट्स को ट्वीट किया है जिससे वो और भी ज्यादा हल्के हो गए हैं। ऐसा करने से इलेक्ट्रिक बाइक का वजन कम हो गया है और प्रोडक्ट वर्जन में एल्यूमीनियम सबफ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जिससे मंटिस को ज्यादा चुस्त बनाने में योगदान दिया है।

कैसा है डिजाइन :

बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो मंटिस एंगुलर डिजाइन है जिसमें स्कल्प्टेड टैंक, स्प्लिट सीट्स और छोटा रियर सेक्शन है. फ्रंट फेशिया भी कमाल दिखता है, मंटिस को ट्विन हेडलाइट सेटअप और यूनिक डीआरएल से लैस किया गया है और जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क किया गया है। टेलीस्कोपिक फोर्क, अलॉय व्हील्स, रियर में मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक एलईडी लाइटिंग और मिनिमल बॉडीवर्क मिलता है। READ MORE :Wheat Price : 8 हजार रूपये प्रति क्विंटल बिकती है गेहूं की ये किस्म

कितनी देती है रेंज :

ऑल-इलेक्ट्रिक मंटिस मोटरसाइकिल( All-Electric Mantis Motorcycle) 8.9 केडब्लूएच का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का कहना है कि बाइक एक बार चार्ज होने में 221 किलोमीटर की रेंज देती है और 9 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार यह पकड़ती है। इसके बाद 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह दौड़ती है। बैटरी की बात की जाए तो 3.3 किलोवॉट की बैटरी दी गई है और 2.5 घंटों में यह 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।