{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Electric Highway In India : भारत में यहां बनेगा पहला इलेक्ट्रिक हाईवे, जानें कितनी आएगी लागत

 
Electric Highway : इलेक्ट्रिक सड़क में ओवरहैड वायर्स होती हैं यानी सड़कों के ऊपर लगी तारों से गाड़ियों को ऊर्जा मिलती है। हाईवे पर 4 लेन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। इस सड़क पर कोई भी चार्जिंग स्टेशन पर वाहन चार्ज करने की जरूत नहीं होती है। जैसे ट्रेन की पटरी के ऊपर बिजली की तारें होती हैं। Dainik Haryana News :#Electric Highway (चंडीगढ) : जैसे जैसे लोग आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे तकनीक भी आगे बढ़ रही है। डीजल पेट्रोल के दाम महंगे होते जा रहे हैं। देश तरक्की कर रहा है और इलेक्ट्रिक चीजों और वाहनों का इस्तेमाल करने लगा है। आपको देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों को दौड़ते देखा होगा लेकिन अब ये सभी इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक सड़क(Electric Highway ) पर दौड़नें जा रहे हैं। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत इलेक्ट्रिक सड़क(Electric Highway ) बनाने की तैयारी में है। हालांकि, अभी इसे बनने में काफी समय लगेगा लेकिन कुछ ही सालों में ये बनकर तैयार हो जाएगा। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन काफी कम मात्रा में हैं जिसके कारण लोग इलेक्ट्रिक वाहनों( electric vehicles) को ज्यादा नहीं खरीद रहे हैं। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि अब बड़े वाहनों को चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि देश इलेक्ट्रिक सड़क(Electric Highway ) बनाने की तैयारी कर रहा है। सबसे पहले नया हाईवे दिल्ली मुंबई के बीच में बनाया जाएगा। READ ALSO :Haryana Government : हरियाणा सरकार किसानों को दे रही फ्री में सोलन पंप! इलेक्ट्रिक सड़क(Electric Highway ) में ओवरहैड वायर्स होती हैं यानी सड़कों के ऊपर लगी तारों से गाड़ियों को ऊर्जा मिलती है। हाईवे पर 4 लेन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। इस सड़क पर कोई भी चार्जिंग स्टेशन पर वाहन चार्ज करने की जरूत नहीं होती है। जैसे ट्रेन की पटरी के ऊपर बिजली की तारें होती हैं। ट्रेन के ऊपर पेंट्रोग्राफ लगा होता है जहां से ट्रेन जन में बिजली आती है और ट्रेन चलती है। ऐसे ही इलेक्ट्रिक हाईवे(Electric Highway ) को भी तारों से या जमीन से बिजली दी जाएगी। READ MORE :Weather In Haryana : हरियाणा के 6 जिलों में झमाझम होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

क्या होंगे इलेक्ट्रिक हाईवे के फायदे?

अगर देश में इलेक्ट्रिक हाईवे(Electric Highway ) बनता है तो गाड़ियों को बार बार रोककर चार्ज नहीं करना पड़गा। पेट्रोल डीजल की खपत कम होगी। पर्यावरण में सुधार आएगा और लोगों की सेहत में सुधार आएगा। सरकार का कहना है कि इस हाईवे(Electric Highway ) की लंबाई 109 किलोमीटर की होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्मनी में दुनिया के सबसे लंबी ई हाईवे है। भारत का कहना है कि अगर हमारी योजना सफल होती है तो हम पूरी दुनिया का सबसे लंबा हाईवे बनाएंगे।