{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Elon Musk Enter In India: एलन मस्क की भारत में एंट्री, Jio और Airtel समेत सभी कंपनियों मुश्किलें बढ़ी

 
Starlink Company: इस समय भारत में Jio और Airtel का अच्छा खासा दबदबा है। इसके बाद vi का नेटवर्क भी अच्छा खासा यूज किया जाता है। लेकिन एलन मस्क की इंटरनेट सर्विस कंपनी स्टारलिंक के भारत में आने की खबर से कई कंपनियों के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है। Dainik Haryana News: Elon Musk Starlink Company(चंडीगढ़): एलन मस्क के भारत में आने से कंपनियों के बीच में अच्छा खासा कंपीटिशन देखने को मिलने वाला है। एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अब तक 40 देशों में काम कर रही है और भारत में आने की तैयारी में है। जीओ और एयरटेल दोनों ही सैटेलाइट की दौड़ में शामिल हैं। इसलिए स्टारलिंक के आने से इनकी समस्याओं में इजाफा होने वाला है। Read Also: Haryana News: हरियाणा में अब 21साल से कम उम्र किन बच्चों को मिलेगी पेंशन स्टारलिंक की इंटरनेट स्पीड( Starlink Internet Speed)1.5 से 2 gbps तक हो सकती है। एलन मस्क की स्टारलिंक के भारत में आने से जाहिर सी बात है, सभी कंपनियों में टक्कर तो देखने को मिलने वाली है। Jio और Airtel के बीच एक और दिग्गज कंपनी की एंट्री होने वाली है। एलन मस्क ने साल 2021 में भी भारत में परवेश करना चाहा था, लेकिन भारत सरकार की और से मंजूरी ना मिलने पर एलन मस्क को अपना प्रोजेक्ट बंद करना पड़ा था। Read Also: Govenment New police: इन लोगों को बिना गारंटी के मिलेंगे ₹1लाख ₹ प्रधानमंत्री मोदी ने की बड़ी घोषणा