{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 इतने दिन बाद बंद हो जाएगा FASTag, अभी करा लें ये काम 

Traffic Rules : जब भी हम हाईवे पर अपने वाहन को लेकर जाते हैं तो यातायात के नियमों का पालन करना होता है। ऐसे में NHAI की तरफ से वन व्हीकल के लिए फास्टेग को जारी किया गया था। ऐसे में जानकारी मिल रही है कि कुछ दिन बाद बहुत से फास्टेग बंद हो जाएंगे। आईए खबर में जानते हैं क्यों बंद होने जा रहे फास्टेग।
 

Dainik Haryana News,Fastag New Rules(चंडीगढ़): नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया(National Highway Authority of India) की तरफ से वन व्हीकल फास्टेग को शुरू किया गया था। लेकिन अब पाया गया कि बड़े वाहन वाले चालक छोटे वाहनों का फास्टेग इस्तेमाल करते है और पैसे को बचाते हैं। ऐसे में एक कार वाला चालक कई फास्टेग का इस्तेमाल कर रहा है। NHAI के पास जब यह मामला पहुंचा तो इस पर रोक लगाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। 

RBI ने जारी किए आदेश :

READ ALSO :New Traffic Rules in Delhi :दिल्ली में नए टैफिक नियम लागू, 15 साल पुराने वाहनों को नहीं किया जाएगा जब्त

RBI की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि 31 जनवरी तक किसी भी कार के फास्टेग की e-kyc नहीं हुई तो उसे तुरंत ब्लाॅक कर दिया जाएगा। अगर फास्टेग की ईकेवा ईसी पूरी नहीं हुई तो उसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाएगा।


 ऐसे करें फास्टेग की e-KYC?

1.अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन ई-केवाईसी कराना चाहते है तो सबसे पहले http://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा।  
2.इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और वेरिफिकेशन करेगा। लाॅगिन करने के बाद मेनू पर जाएं। 

3.उसके बाद डैशबोर्ड के पेज पर my profile  पर किल्क करें। 

4.वहां पर जो भी जानकारी मांगी जाएगी उसे भरें और अच्छे तरीके से भरने के बाद आप e-kyc करा सकते हैं।  

5.पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपको सबमिट के बटन को दबा देना है।

READ MORE :New Traffic Rules : ट्रैफिक के नियमों में बड़ा बदलाव, छोटी सी चूक पर कट सकता है 10 हजार रूपये का चालान