{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Flipkart Sale : 46 हजार रूपये की छूट पर मिल रहा Samsung का स्मार्टफोन, खरीद के लिए मची है लूट

 
Samsung Galaxy s22 5g : अगर आप इस दीपावली के त्योहार पर नया फोन लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 46 हजार रूपये सस्ता सैमसंग के फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की लाइन लगी हुई है। खबर में जानते हैं बाकि की डिटेल्स। Dainik Haryana News,Samsung Galaxy s22 5g Price(Delhi New): सैमसंग गैलेक्सी एस22 5जी को कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। यह एक बेहद ही खास और कमाल की फीचर्स वाला स्मार्टफोन है जो आपको तगड़ी छूट पर मिल रहा है। रियर पर ग्लास पैनल आपको इसमें मिलता है। जिसकी वजह से देखने में यह फोन काफी यूनीक और स्टाइलिश भी लगता है। READ ALSO :WhatsApp Update: इस महीने के बाद इन नंबरों काम नहीं करेगा WhatsApp आईफोन 14( iPhone 14) मॉडल से इसकी तुलना की जाए तो दोनों ही काफी पॉप्युलर है। इन दोनों की फोन की मांग काफी ज्यादा है। ऐसे में सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर आपको अच्छी खासी छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल चल रही है जिसका आज आखिरी दिन है यानी आप सिर्फ आज ही चीजों को खरीद सकते हैं। इसी सेल में सैमसंग गैलेक्सी एक 22 5जी स्मार्टफोन पर छूट मिल रही है। इस बार आपको 46 हजार रूपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपके मन में सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि इतनी छूट आखिर कैसे मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं इतनी छूट कैसे आपको मिल रही है। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो वह 39,999 रूपये है। फ्लिपकार्ट पर आपको 53 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद ग्राहक कितनी कम कीमत पर यह स्मार्टफोन खरीद पा रहे हैं. READ MORE :Cyber Crime: ठगी का एक और तरीका आया सामने, सावधान रहें खाते हो रहे खाली अगर असल कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी s22 5g की असल कीमत 85,999 रुपये है. ऐसे में जो भी ग्राहक यह स्मार्टफोन खरीदना है वह पूरे 46000 का डिस्काउंट हासिल कर सकता है यह डिस्काउंट आपके लिए बस कुछ ही घंटों का बचा हुआ है क्योंकि आज इस सेल का आखिरी दिन है। अगर आपने आज इस मौके को जाने दिया तो फिर शायद ही इतना महंगा फोन इतने कम पैसों में आप खरीद सकेंगे।