{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Google Pay Loan Facility: Google Pay इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा आफर सस्ते ब्याज पर मिलेगा 15 हजार तक का लोन

 
Google Pay Loan Update: आजकल देश में बहुत से लोग Google Pay का इस्तेमाल करते हैं। आपको 10 रूपये के लिए भी लोग इसका इस्तेमाल करते दिखते हैं।15 हजार रूपये तक का लोन लेना चाहते हैं। इसके लिए आपको मात्र 111 रूपये महीने का EMI चुकाना होगा। पेपर वर्क के लिए कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, सब कुछ आनलाइन ही होगा। Dainik Haryana news: Google Pay(चंडीगढ़): छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी दुकान हो यां फिर गोलगप्पे का ठेला हो, आपको बड़ी ही आसानी से आनलाइन पेमेंट की सुविधा मिल जाएगी। इसी को देखते हुए Google Pay एक शानदार लोन का आफर लेकर आया है जिससे कम आय वाले यूजर को बड़ा फायदा मिलने वाला है। Google Pay की इस नई स्किम के बारे में जानने के लिए बनें रहें हमारे साथ। Google Pay का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है, इसी को देखते हुए गूगल पे एक शानदार आफर अपने यूजर के लिए लेकर आया है। इस नए आफर में सभी गूगल पे यूजर लोन फैसलिटी का फायदा उठा सकते हैं। Read Also: PM Kisan Samman Nidhi Yojana : इस दिन जारी होगी 15वीं किस्त, चेक करें लिस्ट में अपना नाम गूगल पे की इस लोन वाली स्कीम का फायदा वो लोग बड़ी ही आसानी से उठा सकते हैं जो 15 हजार रूपये तक का लोन लेना चाहते हैं। इसके लिए आपको मात्र 111 रूपये महीने का EMI चुकाना होगा। पेपर वर्क के लिए कहीं चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, सब कुछ आनलाइन ही होगा। 15 हजार रूपये का लोन और 111 रूपये की महीने की इएमआई चुकाने में इतनी दिक्कत होने वाली है नहीं। आज गूगल पे के 2 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। Read Also: Weather Update : दो दिन तक इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट गूगल पे इस लोन फैसलिटी(Google Pay Loan Facility) के लिए 4 से 5 बैंकों से बात कर चुका है, जिसमें HDFC बैंक और ICICI भी शामिल हैं।