{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gov. Action om DeepFake: डिपफेक पर सरकार लेने जा रही कड़ा ऐक्शन, सोशल मीडिया कंपनी भी बुलाई साथ

 
DeepFake: डिपफेक आज के समय में भयानक बन चुका है। डिपफेक के शिकार बड़े-बड़े सितारे होते जा रहे हैं। पहले रश्मिका मंधाना, इसके बाद कैटरिना कैफ, काजोल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इसका शिकार हो चुकी हैं। डिपफेक को लेकर अमिताभ बच्चन भी बोल चुके हैं। अमिताभ बच्चन ने इसपर कहा था कि ये लोगों की जिंदगी के लिए खतरानक है। पीएम नरेंद्र मोदी भी डिपफेक को लेकर इसे खतरनाक बता चुके हैं। Dainik Haryana News: Deepfake Video(चंडीगढ़): अब डिपफेक पर केंद्र सरकार एक्शन लेने जा रही है(Gov. Action om DeepFake)। केंद्र सरकार ने इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों को भी साथ बुलाया है। इसको लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और टेक्नोलॉज़ी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि वो डिपफेक जैसे अपलाध पर काबू पाने लिए नया कानून लाने के बारे में सोच रहे हैं। इसके लिए वो सोशल मीडिया कंपनियों को साथ बुलाकर बैठक करने वाले हैं। दो अलग-अलग बैठक बुलाई जाएंगी जो गुरूवार और शुक्रवार को बुलाई जाएंगी। गुरूवार को होने वाली बैठक में फोटो और वीडियो के साथ होने वाली छेडछाड पर और शुक्रवार को आईटी नियमों के पालन पर बातचीत होने वाली है। Read Also: Gold Price : जानें आज सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता

डिपफेक आइटी मंत्री ने दिया बड़ा बयान

डिपफेक को लेकर आइटी मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि वो इंटरनेट पर काम कर रहे 1.2 अरब लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने बहुत कुछ किया है। आइटी नियमों को तैयार किया है। अगर जरूरत पड़ी तो इनमें बदलाव भी किया जाएगा। चंद्रशेखर ने डिपफेक को भांपते हुए आने वाले समय के लिए भयानक खतरा जाना है। साथ में उनका कहना है कि इस बात की और ध्यान दिया जाएगा की डिपफेक और भ्रामक सामग्री बड़े पैमाने पर ना फैले। इसके लिए सोशल मीडिया कंपनियों के साथ बैठक करी जाएगी। Read Also: Jio Air Fiber : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 41 शहरों में पहुंचा ‘जियो एयर फाइबर’