{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Himalaya : अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है हिमालय

 
Himalaya: हिमालय देखने में बहुत ही खूबसूरत है। बहुत से ऐसे लोग जो वहां की तस्वीरों को देखने के लिए और हिमालय को देखने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हिमालय अंतरिक्ष से कैसे दिखता है। आइए आज हम आपको हिमालय की अंतरिक्ष से तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Himalayas Look Like This From Space(ब्यूरो): सयुक्त अरब अमीरात के एस्ट्रोनॉट( Astronauts from the United Arab Emirates) ने अंतरिक्ष से दिखने वाली हिमालय की तस्वीरों को शेयर किया है। उन्होेंने हिमालय की दो तस्वीरों को शेयर किया है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत है। अरब अमीरात के एस्ट्रोनॉट सुल्लतान अल नेयादी( Arab Emirates Astronaut Sultan Al Neyadi) इस समय अंतरिक्ष स्टेशन पर 6 महीने के लिए एक मिशन पूरा करने गए हैं वो यहां से ली सभी तस्वीरों को भेज रहे हैं। इन तस्वीरों को लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं और ट्वीट के कैप्शन में अल नेयादी ने अंतरिक्ष से हिमालय लिखा है। READ ALSO :Funny Jokes: हंसने हंसाने वाले जोक्स का आनंद लीजिएगा एवरेस्ट समिट का घर, धरती पर समुुद्र तल से सबसे ऊंचा प्वाइंट दिया रहा है। यहां के पहाड़ प्रकृति से भरपूर हैं और अलग ही नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में बादल भी नजर आ रहे हैं और बर्फ भी। अल नेयादी पहले भी बहुत सी ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नाया के एस्ट्रोनॉट जोश कसादा ने आरोर बोरियालिस की तस्वीरें शेयर की थी जिससे हमारे ग्रह के ऊपर की रोशनी की एक हरी चादर को बेहद ही खूबसूरत से हलराते दिखाई दे रही है। इसके साथ ही शहरों की दूर रोशनी बैकग्राउंड में दिखाई दे रही है। उनकी इन तस्वीरों को हजारों लोगों ने अभी तक देख लिया है। 1100 से अधिक लोगों ने अभी तक इसे लाइक किया है और लोगों ने कमेंट भी किए हैं। READ MORE :PM Narendra Modi Speek on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर लाल किले से बोले पीएम मोदी, शांति का दिया संदेश