Home Made AC : कड़ाके की गर्मी में मनाली जैसा मौसम बना देगा ये जगाड़
Mar 8, 2023, 11:07 IST
Dainik Haryana News : (नई दिल्ली) : इस साल फरवरी के महीने में ही गर्मी ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में आने वाले महीनों में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ने जा रही है। अगर हम घर में एसी को लगवाते हैं तो इससे हमारा हर महीने का बिजली बिल भी काफी ज्यादा आने लगता है। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आपका ना तो बिजली का बिल आएगा और ना ही आपको गर्मी लगेगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मटका एसी के बारे में जो काफी लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है। सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको खर्च भी केवल 500 रूपये का ही होता है। ये भी पढ़ें : Income Tax : 31 मार्च से पहले निपटा लें जरूरी काम, वरना लगेगा जुर्माना कैसे बनाएं मटका एसी : ये भी पढ़ें : Business Tips For Money : शुरू करें हर घर में डिमांड वाला बिजनेस, बंपर होगी कमाई अगर आपके घर में कोई मटका है या फिर आप बाजार से इसे खरीद सकते हैं। सबसे पहले तो आपको इसमें छेद कर लेने हैं। उसके बाद मटके के मुंह पर एक पावर फैन को भी लगा देना है इसके बाद जैसे ही आप इसमें बर्फ को रखते हैं तो आपको काफी ठंडी हवा आती है। ऐसे में आपकी गर्मी कमाल की कटेगी।