{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Honda Activa EV Launch: अगले महीने लांच होने जा रहा Honda की दमदार Active EV, 250 की रेंज के साथ

 
Honda Launch New EV Activa: आजकल इलेक्ट्रानिक स्कूटर बहुत चल रहे हैं। धीरे-धीरे EV कारें भी बाजार में दिखाई देने लगी हैं। इवी के मामले में आपको लगभग गांव हो यां शहर हर इवी स्कूटर देखने को मिल जाएगा। इवी के आने के बाद लगातार से इसकी सैल बढ़ती ही जा रही है। अगले महिने से 250 से भी ज्यादा रेंज के साथ होंडा की नई एक्टिवा इवी लांच होने जा रही(Honda Activa EV Launch) है। नए और बेहतर फिचर के साथ। Dainik Haryana News: EV Scooter( ब्यूरो):  स्कूटर आपको हर जगह देखने को मिलते हैं। शहरों की अपेक्षा ये गांव में ज्यादा दिखाई देने लगे हैं। होंडा भी आपना Activa का EV वर्जन बाजार में लेकर आने वाला है जो काभी चर्चा में चल रहा है। लोग इसका इंतजार बड़ी ही बेसबरी से कर रहे हैं। जिस प्रकार से इलेक्ट्रानिक स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसे में होंडा ने भी अपना एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो एक इलेक्ट्रानिक वाहन पर काम कर रहे हैं। Read Also: Australia vs Sri Lanka live Match: अच्छी शुरूआत करने के बाद भी श्रीलंका सस्ते में निपटी जो आपको जल्दी ही दमदार फिचर के साथ बाजार में देखने को मिलने वाला है। हालांकि होंडा की और से इसकी लांच डेट को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन होंडा अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर इसारा कर चूका है। आपको इसमें दमदार और नए फिचर देखने को मिलने वाले हैं। अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार की बारिकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है Read Also: Flipkart Sale : 46 हजार रूपये की छूट पर मिल रहा Samsung का स्मार्टफोन, खरीद के लिए मची है लूट कि आपको इसमे 250 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज मिल सकती है और भी बहुत से एडवांस फिचर के साथ होंडा की नई एक्टिवा लांच की जा सकती है।