Honda Car Offers: इस महिने होंडा इन कारों पर दे रही 1.13 तक का डिस्काउंट
Dainik Haryana News,Honda Car Price (New Delhi): होंडा के इंडिया पोर्टफोलियो में तीन कारें- होंडा सिटी, होंडा अमेज और होंडा एलिवेट हैं। इनमें से सिटी और अमेज, सेडान हैं जबकि एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी है। हालांकि, एलिवेट पर छूट नहीं हैं। कंपनी इस महिने सिटी और अमेज के 2023 और 2024 दानों मॉडल्स पर 1 लाख रूपये के आसपास तक के डिस्काउंट आॅफर दे रही हैं।
Honda City Discount Offers
होंडा सिटी पर सबसे अधिक छूट दी जा रही हैं। इसके 2023 मॉडल पर 1.13 लाख रूपये तक की छूट मिल रही हैं। जिसमें से 25 हजार रूपये कैश डिस्काउंट या फिर 26,947 रूपये तक की फ्री एसेसरीज शामिल हैं इनके अलावा, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट, स्पेश कॉरपोरेट डिस्काउंट और स्पेश बेनिफिट्स जैसे अन्य लाभ शामिल हैं।
वहीं 2024 मॉडल पर कुल 74,947 रूपये तक की छूट मिल रही हैं। जिसमें से 15 हजार रूपये कैश डिस्काउंट या फिर 16,296 रूपये तक की फ्री एसेसरीज शामिल हैं इनके अलावा, लॉयल्टी बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे अन्य लाभ शामिल हैं।
Honda Amaze Discount Offers
होंडा अमेज के 2023 मॉडल पर 78,246 रूपये तक की छूट मिल रही हैं। जिसमें कैश डिस्काउंट, फ्री एसकसरीज, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे आॅफर्स हैं। आप 2023 मॉडल पर 30 हतार रूपये तक कैश डिस्काउंट या फिर एसेसरीज पा सकते हैं।
वहीं 2024 मॉडल पर कुल 91,346 रूपये तक की छूट मिल रही हैं। जिसमें से 20 हजार रूपये कैश डिस्काउंट या फिर 24,346 रूपये तक की फ्री एसेसरीज शामिल हैं इनके अलावा, लॉयल्टी बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहे हैं।