इस त्योहारी सीजन में इतनी कम कीमतों में खरीद सकते हैं कार, Honda Cars India and Bajaj Finance ने मिलाया हाथ
Aug 9, 2023, 13:41 IST
Auto News: अगर आप कोई कार लेने का प्लान बना रहे तो इस बार के त्योहार सीजन में कारों की कीमतों में कमी होने जा रही है जिसके बाद आप महज ही पैसों में कार को खरीद सकते हैं। आइए खबर में जातने हैं कौन सी कार होने जा रही सस्ती। Dainik Haryana News,Honda Cars India and Bajaj Finance Auto Comapny(नई दिल्ली): भारत में प्रीमियम कारों की लीडिंग मैन्युफैक्चरिंग होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ( Honda Cars India ) ने देश की प्रमुख और डाइवर्सिफाइड फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में से एक बजाज फिनसर्व लिमिटेड की लोन देने वाली शाखा, बजाज फाइनेंस लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। यह ग्रुप अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और किफायती दरों पर लोन वित्तीय समाधान प्रदान करता है। इस साझेदारी से होंडा के ग्राहकों को होंडा अमेज, होंडा सिटी और जल्द ही लॉन्च होने वाली नई एसयूवी होंडा एलिवेट की खरीद कम ब्याज दरों पर और कम समय में जल्दी ही लोन को मंजूरी दे दी जाएगी। इसके साथ ही आप फाइनेंस स्कीम का फायदा भी उठा सकते हैं। READ ALSO :Haryana News: हरियाणा में बाढ़ से प्रभावित किसानों को तोहफा देगी सरकार, जानें क्या है तोहफा इस साझेदारी के तहत बजाज फाइनेंस लिमिटेड, फ्लेक्सी पे स्कीम की शुरुआत, डिजिटल-फर्स्ट अनुभव, जिसमें 100% तक ऑन-रोड फंडिंग शामिल है (उदाहरण के लिए कम ब्याज दर (Rol) जिसकी शुरूआत 8.75% से होगी, कम टर्नअराउंड समय जैसे 30 मिनट के साथ बिना किसी परेशानी के लोन मंजूरी) के साथ होंडा के ग्राहकों को कस्टमाइज रिटेल फाइनेंस स्कीम प्रदान करेगा। इससे भी ज्यादा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, लोन डिस्बर्समेंट प्रक्रिया के लिए पूरी फाइनेंसिंग प्रक्रिया को डिजिटल ग्राहक यात्रा के जरिए सक्षम किया जाएगा। इस अवसर पर होंडा कॉर्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल का कहना है कि हम अपने ग्राहकों को अच्छे तरीके से सेवाएं प्रदान कर ने का प्रयास करेंगे। बजाज फाइनेंस के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। इस गठबंधन से हमें अपने ग्राहकों को अधिक फाइनेंसिंग यानी वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने और उनके ओनरशिप अनुभव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बजाज फाइनेंस द्वारा पेश की जाने वाली अलग अलग तरह की योजनाएं और विकल्प हमारे मूल्यवान ग्राहकों के ग्रुप के लिए किफायती और आसान पर्सनल मोबिलिटी समाधान प्रदान करेंगे। READ MORE : Breaking News: महिला सरपंच का अपनी कुर्सी के पिछे अशोक स्तंभ लगाना! और फिर उसके निचे सरपंच लिखना चर्चा में Bajaj Finance के चीफ सिद्धर्थ भट्ट का कहना है कि हमारे डिजिटल का पहला काम है अपने ग्राहकों को कम दामों में चीजों को देना। उनका लक्ष्य डिस्बर्समेंट की गति को सुधार में लाना है इसके अलावा ऐसे समाधान हम बताने जा रहे हैं जहां से आप आसानी से होंडा कॉर्स इंडिया के साथ मिलकर कारों को खरीद सकते हैं। कंपनी को इस बात की भरोसा है कि वो बाजार में उनकी स्थिति को मजबूत करने में मदद देंगे। बजाज फाइनेंस एक तकनीक संचालित एनबीएफसी है जो वित्तीय समाधानों की एक बड़ी रेंज को लोगों को पेश करता है। एचसीआइएल(HCIL) भी कम कीमतों पर कार लेने के लिए लोगों को फायदे बता रहा है और कार खरीदने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसने अपने ग्राहकों का अनुभव अच्छा बनाने के लिए फाइनेंसर्स जैसे पीएसयू बैंक, रिटेल फाइनेंसर्स और एनबीएफसीज के साथ हाथ मिला लिया है जो ग्राहकों को उनकी अलग अलग जरूरतों से मेल खाने के लिए वित्तीय समाधानों की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है।