{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Honda की इस बाइक को धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, कीमत भी काफी कम

 
Honda Motorcycle Company : होंडा मोटरसाइकिल कंपनी देश में काफी दमदार वाहनों का निर्माण करती है। आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने भारतीय लोगों के दिलों पर राज कर लिया है। इस दीपावली के मौके पर आप भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में। Dainik Haryana News,Honda Shine 125(चंडीगढ़): होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शाइन बाइक की 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी ने 15 सालों में अपने पहले 15 लाख ग्राहकों को हासिल किया था उसके बाद दोगुना तेजी से बढ़ते हुए हाल ही में 15 लाख ग्राहकों को सिर्फ साढे 6 सालों में ही हासिल कर लिया है। उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका महाराष्ट्र की रही क्योंकि महाराष्ट्र क्षेत्र में बाइक की 20 लाख से ज्यादा यूनिट को बेचा गया है। READ ALSO :New Launching : इस नई कार ने मार्केट में मचाया तहलका, आप भी जानें खासियत इस उपलब्धि को लेकर बोलते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निदेशक (बिक्री और विपणन) योगेश माथुर ने कहा, '125 सीसी मोटरसाइकिल की शाइन सीरीज की 30 लाख ग्राहकों की उपलब्धि होंडा और पश्विमी के लोगों के बीच स्थानी बंधन को दर्शाती है। हमारी मोटरसाइकिल को बेजोड़ गुणवत्ता, प्रदर्शन और शैली के लिए अपनाया है। उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने वफादार ग्राहकों, समर्पित डीलरों और सम्मानित भागीदारों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, इसे आसमान तक पहुंचाने के लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। हम पूरे भारत में अपने ग्राहकों के राइड अनुभव को समृद्ध बनाने, आधुनिक , उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की कोशिश करते हैं ताकि ग्राहक जब भी वाहन को चलाए उसे आरामदायक सफर मिले। READ MORE :Highway : 500 करोड़ की लागत से बना था ये हाईवे, आजतक क्यों नहीं गुजरा है एक भी वाहन

बाइक की कीमतें :

होंडा शाइन 125 की कीमत की बात की जाए तो वह 78,687 से शुरू होकर 82,687 तक जाती है। यह दो वेरिएंट- ड्रम और डिस्क में आती है. इसमें 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है, जो 10.7 ps पावर और 11 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 10.5 लीटर है. इसका कर्ब वेट 114 किलोग्राम है.