{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Honda लॉन्च करने जा रही 3 दमदार कार, कीमत भी इतनी

 
New Launching : अगर आप इस त्योहार कोई नई कार लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। होंडा कंपनी तीन धाकड़ कारों को लॉन्च करने जा रही है जिनकी दमदार फीचर्स हम आपको बताने जा रहे हैं। बने रहें हमारे साथ अंत तक। Dainik Haryana News,New Honda Compact SUV Price(चंडीगढ़): कंपनी ने कुछ दिन पहले ही इंडियन मार्केट में Elevate मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। आंकड़ों की माने तो सितंबर में ही इस कार की 5800 से ज्यादा कारें बेची जा चुकी हैं। इसी कि बीच कंपनी की और से जानकारी दी गई है आने वाले समय में वो और भी ज्यादा फीचर्स के साथ बहुत सी कारों को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। उन्हीं कारों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मार्केट में कौन सी कारों को उतारा जाएगा। READ ALSO :Gold Price Down : सोने की कीमतों में आई नरमी, चेक करें ताजा रेट

New Amaze :

साल 2024 के 6 महीने के अंदर कंपनी इस कार को लॉन्च करने जा रही है। डिजाइन, इंटीरियर और अंडरपिनिंग के मामले में इसमें महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद है. नई Amaze की स्टाइलिंग नई Amaze और ग्लोबल City और ग्लोबल Accord प्रेरित हो सकती है. अगली पीढ़ी की Amaze को भी लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और अन्य जैसे फीचर्स के साथ ADAS  तकनीक से लैस किया जा सकता है इंजन को वैसे ही रखा जाएगा।

New Honda Compact SUV :

कंपनी ने जो कार लॉन्च की है उसकी बिक्री अच्छी चल रही है। इसलिए वह नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इस कार को इंडोनेशिया में बेची जा रही है। WR-V सब-4 मीटर रवश् को यहां लॉन्च कर सकती है. इस नई SUV को Hyundai Venue, Maruti Brezza, Tata Nexon जैसी कारों से टक्कर मिलेगी. उम्मीद है कि इस नई SUV का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स Elevate कॉम्पैक्ट SUV कॉम्पैक्ट  जैसे ही होंगे. READ MORE :Lunar Eclipse 2023:इस दिन लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल के बारे में

Honda Elevate Electric :  

मिड साइज एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाले तीन सालों के अंदर ही आप मार्केट में देख सकते हैं। कंपनी कार को काफी बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है और इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला MG ZS EV, Mahindra XUV400 और आने वाली Maruti Suzuki EVX तथा Hyundai Creta EV से होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये कार 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।