{"vars":{"id": "112803:4780"}}

iphne 15 की लॉन्चिंग से पहले iphne 14 की कीमतों में तगड़ी गिरावट!

 
iphone 14 Pro Max : आईफोन 14(iphne 14) पर इस छूट को फिल्पकार्ट पर दिया जा रहा है। आईफोन 14(iphne 14) की कीमत वैसे तो 79,999 रूपये है लेकिन फिल्पकार्ट पर इसकी कीमतों में काफी छूट दी जा रही है। इस पर आपको 11 प्रतिशत की छूट दी जा रही जिसके बाद भी ये आपके बजट में नहीं आता है। आइए जानते हैं कितने प्रतिशत और मिल रहा डिस्काउंट। Dainik Haryana News :# Discount On  iphne 14(ब्यूरो) : iphne14 को लेने का सपना सभी का होता है। इसकी ज्यादा कीमत होने के कारण सभी इसे ले नहीं पाते हैं। लेकिन क्या हो अगरiphne 14 आपको बेहद कम कीमत पर मिल जाए। जी हां, कंपनी आईफोन 14(iphne 14) पर डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद आप आसानी से इस फोन को ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कितनी कीमतों पर मिल रहा आईफोन 14।

कहां मिल रही ये छूट(getting this discount) :

READ ALSO : Wrestlers in Motion: आंदोलन कर रहे पहलवानों के ट्रायल में छूट को लेकर बड़ा बवाल दरअसल, आईफोन 14(iphne 14) पर इस छूट को फिल्पकार्ट पर दिया जा रहा है। आईफोन 14(iphne 14) की कीमत वैसे तो 79,999 रूपये है लेकिन फिल्पकार्ट पर इसकी कीमतों में काफी छूट दी जा रही है। इस पर आपको 11 प्रतिशत की छूट दी जा रही जिसके बाद भी ये आपके बजट में नहीं आता है। आइए जानते हैं कितने प्रतिशत और मिल रहा डिस्काउंट। आईफोन 14 256 जीबी एक मिडनाइट वेरिएंट है। इसकी असल कीमत 79,999 रूपये है लेकिन सभी डिस्काउंट मिलने के बाद आपको 35 हजार रूपये की छूट दी जा रही है। जिसके बाद आपको सिर्फ 44,999 रूपये ही इसके लिए देने होंगे। इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिया जाता है। लेकिन एक शर्त है कि जो भी फोन आप एक्सचेंज कर रहे हैं वो अच्छी कंडीशन में होना चाहिए तभी आपको 35 हजार रूपये की छूट कंपनी की और से दी जा रही है। READ MORE : Viral News : 7 लाख रूपये बोली लगने के बाद भी बकरे को नहीं बेच रहा मालिक, जानें क्यों? इसलिए अगर आप भी आईफाने 14 (iphne 14)लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी हर साल सितंबर के महीने में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है। इस साल सितंबर के महीने में आईफोन 15(iphne 15) को कंपनी लॉन्च करने जा रही है जो बेहद ही खास फीचर्स से लेस होगा। कीमत काफी ज्यादा देखने को मिल सकती है। लेकिन उसके लुक और डिजाइन की बात की जाए तो यह सभी को पीछे छोड़ देगा।