{"vars":{"id": "112803:4780"}}

iPhone 12 Price : पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा iPhone 12! खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन12! खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी लाइन

 
iPhone 12 Price Today : वैसे तो मार्केट में आईफोन 12 की कीमत काफी ज्यादा है। लेकिन त्योहारों का समय आ रहा है और दीपावली के मौके पर कंपनी लोगों को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी की और से आईफोन 12 को काफी कम पैसोें में दिया जा रहा है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,iPhone 12  Latest Price(ब्यूरो): फ्लिपकार्ट की आगे आने वाली सेल में आईफोन 12 को 30 हजार से भी कम में दिया जाएगा। आईफोन 12 पर कंपनी तीन हजार की बैंक छूट और तीन हजार रूपये की एक्सचेंज बोनस देने जा रही है जिसके बाद मोबाइल की कीमत 32 हजार के आसपास रहेगी। कंपनी की और से यह छूट 8 से 15 अक्टूबर तक ही दिया जा रहा है। बेस वेरिएंट की ये कीमत दी गई है जिसमें आपको 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। READ ALSO :महज 16 साल की बच्ची चढ़ी Instagram की भेंट लेकिन इसके अलावा इस कीमत पर आपको फ्लैगशिप फोन मिल रहा है, जिसमें 5जी कनेक्टिविटी, ip68, वायरलेस चार्जिंग, डॉल्बी विजन में 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट, शानदार कैमरा सिस्टम और यह लेटेस्ट iOS 17 पर चलता है. इसके अलावा ए15 बायोनिक चिप वाले आईफोन एसई थर्ड जरनेशन वाले की कीमतों में भी कटौती हुई है और 32,699 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। वैसे इसकी कीमत आईफोन 12 के पास है लेकिन ये फोन और भी ज्यादा दमदार है। READ MORE :End Of The Earth: इस दिन होगा धरती का विनाश, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा iPhone 12 के अलावा, iPhone 14 और iPhone 14 Plus  की भी बिग बिलियन डेज़ के दौरान कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट की और से आईफोन 14 की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है जिसे आप पाचं से लेकर दस हजार रूपये की छूट पर खरीद सकते हैं। वहीं, आईफोन 11 प्लस की कीमतों में इस बार 15 हजार रूपये तक की छूट दी जा सकती है।