{"vars":{"id": "112803:4780"}}

iphone 12 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, आज ही लूट लो मौका

 
Dainik Haryana News : iphone 12 Discount Offer : आज के समय में iphone 12 एक ऐसा फोन बन चुका है जो सब अपने हाथ में देखना चाहते हैं लेकिन कई बार हमारे पास इसको खरीदने के लिए बजट की कमी हो जाती है और हम अपने सपने को सपना ही रखते हैं।       लेकिन आज आपका ये सपना पूरा होने जा रहा है क्योंकि iphone 12 पर कंपनी की और से बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसे बेहद ही कम कीमत में आज इसे खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट आपको ये डिस्काउंट दे रहा है जिसका आप मौका नहीं छोड़ सकते हैं। जानने के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ।     जानें कितनी मिल रही छूट :   Read Also: Indian Railway : रेलवे दे रहा Dubai घूमने का मौका, आप भी उठाएं फायदा   वैसे अगर हम iphone 12 की कीमत की बात करें तो यह आपको 64,900 रूपये में मिलता है। लेकिन अगर आप इस डिस्काउंट का फायदा उठाते हैं तो आपको फ्पिकार्ट 12 प्रतिशत की छूट पर 56,999 रूपये में मिलगा। इतना ही नहीं इसके साथ आपको एक्सचेंज पर भी काफी छूट मिल रही है जिसके बाद आपको 12 महज ही कीमत में मिल सकता है।   Read Also: Health News : इस विटामिन की कमी ये शरीर में होती है ये बीमारी इतना मिल रहा एक्सचेंज बोनस :      कंपनी की और से 23 हजार रूपये का एक्सचेंज बोनस यानी छूट दी जा रही है अगर आपका पहला फोन सही सलामत है तो आपको 23 हजार रूपये की छूट मिल सकती है और आपका 56,999 रूपये का फोन आपको महज ही 33,999 रूपये में मिलेगा। अगर आप भी इस मौका का फायदा उठाना चाहते हैं तो आज ही उठा सकते हैं।