{"vars":{"id": "112803:4780"}}

iphone 12,13 और 14 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, इसी महीने की इतनी तारीख तक चलेगी सेल

 
iphone 12 Price: ऐप्पल कंपनी ने हाल ही सितंबर के महीने में आईफोन 15 की सीरीज को लॉन्च किया है। ऐसे में पहले लॉन्च हुए फोन की कीमतों पर तगड़ी छूट मिल रही है। आइए खबर में जानते हैं कितने रूपये में मिल रहे हैं आईफोन। Dainik Haryana News,iphone 13  Price(चंडीगढ़): अगर आप कोई भी आईफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इस त्योहारी सीजन में आप इन्हें कम कीमतों में ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12,13 और 14 की कीमतों में कमी कर दी गई है और सेल 8 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। यानी आपके पास सिर्फ पांच ही दिन बाकि हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से आईफोन पर कितने रूपये की छूट दी जा रही है। READ ALSO :Pakistan vs Sri Lanka Live:आज आमने सामने होंगें एशिया के दो दिग्गज पाकिस्तान और श्रीलंका

आईफोन 12(iphone 12) :

इस फोन की वैसे बाजार में कीमत 49,999 रूपये है लेकिन छूट के बाद ये आपको 40,999 रूपये में मिल सकता है। इसके अलावा अगर आपके पास पहले फोन अच्छी कंडिशन में हैं तो आपको 24,600 रूपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। आईफोन 12 आपको 64 जीबी स्टोरट और 6.1 इंच की डिस्प्ले के साथ मिलता है। दोनों कैमरे 12 मैगापिक्सल के हैं।

आईफोन 13(iphone 13) :

इसकी मार्केट में कीमत 59,999 रूपये है जो छूट के बाद आपको 51,999 रूपये में मिलेगा। वहीं आईफोन12 कर तरह ही 24,600 रूपये का एक्सचेंज बोनस आपको दिया जाएगा। आईफोन में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डुअल और फ्रंट दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं। READ MORE :Stress : ओवरथिंकिंग से होता है तनाव तो फॉलो करें यह टिप्स

आईफोन 14(iphone 14) :

आईफोन 14 पर आपको 18 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 59,999 से 56,999 रह जाती है। 41,150 तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आईफोन14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 128जीबी स्टोरेज के साथ आपको 12 मैगापिक्सल का डुअल कैमरा भी दिया गया है। ए15 का बायोनिक चिपसेट भी दिया गया है जिससे फोन की स्टोरेज और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आप भी इस दीपावली अपने मनपसंद फोन को ले सकते हैं।