{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jawa ने लॉन्च की धाकड़ बुलेट, कीमत भी रखी कम

 
Jawa 42 Bobber Black Mirror: बुलेट के दुनिया में लोग दीवाने हैं। महंगी कीमतों की बुलेट भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं। जावा ने हाल ही में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है जो देखने में भी कमाल की है। आइए खबर में जानते हैं इसकी कीमत। Dainik Haryana News, Jawa Yezdi Motorcycles(चंडीगढ): जावा ने अपनी नई बाइक 42 बॉबर का नया ब्लैक मिरर एडिशन लॉन्च किया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। 42 बॉबर के काले कलर को लोगों ने धड़ल्ले से खरीदना शुरू कर दिया है। बाइक में आपको इस बार मैकेनिकल अपग्रेड भी मिलता है और ब्लैक मिरर एडिशन में सबसे बड़ा स्टाइलिश अपडेट क्रोम एम्बेलिश्ड फ्यूल टैंक है। READ ALSO :Love Affairs : गूगल मैप से पति ने ढूंढा बेवफा पत्नी को, देखते ही पति ने दिया तलाक क्रोम-फिनिश्ड ट्रीटमेंट के साथ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एक्सेंट्स दिए गए हैं। बाइक को स्पोर्टीनेस का एहसास देते हैं और इसमें डायमंड कट व्हील भी दिए गए हैं और ट्यूबलेस टायरों से इसे लेस किया गया है। बाइक की कीमत की बात की जाए तो वह 2.25 लाख रूपये रखी गई है।

जानें बाइक की फीचर?

इसमें सिंगल सीट, गोलाकार हेडलैंप और टियरड्रॉप, ब्लैक्ड-आउट इंटरनल्स और रनिंग गियर, विजुअल हेडलाइट्स हैं। 42 बॉबर में 334सीसी, सिंगल सिलेंडर, कूल्ड इंजन जो 29 बीएचपी और 32.7एनएम जो टॉक जनरेट करता है। 33 मिमी थ्रॉटल को 38 में कर दिया गया है, 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। READ MORE :Crime : बदमाशों के हौसले बुलंद, बैंक से पैसे निकलवा कर निकल रहे आढ़ती से हुई 10 लाख रुपए की लूट इंजन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं जो पहले से बेहतर हो गए हैं। गियर और इंजन का कवर भी इस बार बदला गया है। बाइक को कंपनी ने दो कलर में उतारा है जो देखने में काफी अच्छे हैं। स्लिप और असिस्ट क्लच के जुड़ने से गियर शिफ्ट अब और भी आसान हो गया है। एडजस्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट(USB Charging Port), डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइटिंग दी गई हैं जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं।