{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jio लेकर आया 388 दिनों का सस्ता रिचार्ज प्लान, हर दिन मिलेगा 2.5 जीबी डेटा!

 
Jio Recharge Plans : अगर आप इस रिचार्ज को कराते हैं तो यह आपको पूरे साल के लिए 2999 रूपये में पड़ेगा। इसके एक बार कराने से आपके हर महीने का रिचार्ज कराने की टेंशन कम हो जाती है। इसमें आपको टोटल 912 जीबी डेटा दिया जाता है यानी हिसाब लगाएं तो आपको हर रोज का 2.5 जीबी डेटा दिया जाता है।   Dainik Haryana News : Jio Recharge Plans : आज के समय में Jio के इंटरनेट को सभी इस्तेमाल करते हैं। Jio अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर काफी अच्छे और दमदार रिचार्ज प्लान लेकर आता रहता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान( cheap recharge plans) के बारे में बताने जा रहे हैं जो तहज ही पैसों में आपको 388 दिनों के लिए मिल रहा है। खास बात इसमें आपको 2.5 जीबी डेटा भी हर रोज का मिल रहा है। आइए खबर में जानते हैं इस प्लान की पूरी डिटेल।  

प्लान की खासियत (Features of the plan):

  READ ALSO : कार और होम लोन वालों के लिए RBI ने दिया झटका!   अगर आप इस रिचार्ज को कराते हैं तो यह आपको पूरे साल के लिए 2999 रूपये में पड़ेगा। इसके एक बार कराने से आपके हर महीने का रिचार्ज कराने की टेंशन कम हो जाती है। इसमें आपको टोटल 912 जीबी डेटा दिया जाता है यानी हिसाब लगाएं तो आपको हर रोज का 2.5 जीबी डेटा(2.5 GB Data) दिया जाता है। 2.5 जीबी डेटा से आप अपने दिन का कोटा पूरा कर सकते हें और जो भी आपको नेट से संबंधित काम है आप वो कर सकते हैं।   READ MORE : EPFO अकाउंट वालों की पेंशन में हुई इतनी बढ़ोतरी   हर रोज के आपको एसएमएस(SMS) भी दिए जाते हैं और अनलिमिटेड कॉल के साथ आपको काफी और अच्छी सुविधा भी दी जाती हैं जैसे, आपको हाई स्पीड का नेटवर्क मिलेगा जिससे आप वीडियो देखने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। वैसे तो इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की ही है लेकिन ग्राहकों को और ज्यादा सुविधा देने के लिए कंपनी ने 23 दिनों के लिए और प्लान को आगे बढ़ा दिया गया है। इसमें आपको कुछ 87 जीबी डेटा मिल रहा है जो आपको काफी आनंद दिलाएगा।