{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Kia लॉन्च करने जा रही दो दमदार SUV, जुलाई में कर सकते हैं खरीदारी

 
New Launching : डैशबोर्ड लेआउट भी नया दिया जाएगा। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा. इसके अलावा, इसे नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) ऑप्शन दिया जा सकता है. यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसका इस्तेमाल कैरेंस एमपीवी में किया जाता है. यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. Dainik Haryana News :# Kia New Car Launching (ब्यूरो) : दोस्तों अगर आप कोई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। किआ(Kia) कंपनी आने वाली साल में अपनी दो दमदार कार को लॉन्च करने जा रही जो के्रटा जैसी कारों को टक्कर देगी। एक कार को जुलाई के महीने में ही लॉन्च कर दिया जाएगा जिसे खरीदने के लिए लोग उतावले हो रहे हैं। हुंडई के्रटा( Hyundai Creta) में कॉम्पैक्अ एसयूवी सेगमेंट की अन्य एसयूवी(SUV) को टक्कर देने जा रही है। दूसरी एसयूवी की बात की जाए तो वह मारूति बे्रजा सहित सब 4 मीटर कॉम्पैक्अ एसयूवी सेगमेंट( 4 meter compact SUV segment) को दूसरी कार को टक्कर देगी। आइए खबर में जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में और कीमत के बारे में। READ ALSO :ITR भरने वाले जरूर कर लें ये काम, वरना लगेगा 5 हजार रूपये का जुर्माना किआ अपनी सबसे दमदार कार को 4 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस कार में नया फ्रंट फेशिया देखने को मिलेगा। इस नई किआ में टाइगर नोज ग्रिल और नए एलईडी डीआरएल(LED DRL) भी दिए जाएंगे।नई किआ सेल्टोस में ऑल न्यू इंटीरियर होगा, जिसमें इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कनेक्टेड यूनिट का भी इस्तेमाल दिया जाएगा। डैशबोर्ड लेआउट( dashboard layout) भी नया दिया जाएगा। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी होगा. इसके अलावा, इसे नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन (160bhp) ऑप्शन दिया जा सकता है. यह वही टर्बो पेट्रोल इंजन है, जिसका इस्तेमाल कैरेंस एमपीवी में किया जाता है. यह हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी. READ MORE :Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनावी माहौल गर्म, पीयूष गोयल ने मौजुदा सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात किआ(Kia) अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है, इस कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा जा चुका है। अपडेटेड मॉडल के डिजाइन में बदलाव मिलने के साथ ही इसमें अपग्रेडेड इंटीरियर भी मिलेगा. यह कई नए फीचर्स के साथ आएगी. इसे नई सेल्टोस से प्रेरित स्टाइल वाला फ्रंट और रियर मिल सकता है. इसमें मौजूदा इंजन विकल्पों को ही जारी रखा जा सकता है, जो 1.2 LNA पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल हैं. फिलहाल, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कोई अपडेट नहीं है. कंपनी का दावा है कि किआ की ये नई कार ब्रेजा को टक्कर देगी। और एडवांस फीचर्स।