Lamborghini ने लॉन्च की धाकड़ कार, इतनी होगी कीमत
Nov 11, 2023, 13:05 IST
Lamborghini Car Launch : अगर आप भी कोई लग्जरी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको नई लॉन्च होने वाली लेम्बोर्निनी के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और फीचर्स। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Lamborghini Revuelto(नई दिल्ली): लेम्बोर्निनी एक लग्जरी कार है, नई फ्लैगशिप कार रेव्यूल्टो को 6 दिसंबर को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। यह एक Aventador की सक्सेसर है और कंपनी की पहली वी12 हाइब्रिड प्लग इन पावरट्रेन वाली कार होगी। इस कार में आपको 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी12 इंजन हो सकता है। जिसमें 3 इलक्ट्रिक मोटर, डबल क्लच, 8स्पीड ट्रांसफमिशन और 3.8 केडब्लूएच लिथियम आयन बैटरी पैके दिया जा सकता है। कार को भार में सीबीयू यूनिट के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी। कस्टम ड्यूटी और लोकल टैक्स आदि जोड़ने के बाद हाइब्रिड सुपरकार है। READ ALSO :Government Scheme : इन दो स्कीमों में पैसा लगाने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने नियमों में किए बदलाव